ऑस्ट्रेलिया का पाकिस्तान में शानदार प्रदर्शन जारी है. टीम ने वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान टीम को 88 रन से बड़ी शिकस्त दी. यह पाकिस्तान टीम की घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में सबसे बड़ी हार है. ओपनर बल्लेबाज ट्रेविस हेड के आक्रामक शतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 313 रन अच्छा स्कोर बनाया था. जवाब में पाकिस्तान की टीम 225 रन बनाकर सिमट गई. इसके साथ कंगारू टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. इससे पहले उसने टेस्ट सीरीज पर भी 1-0 से कब्जा किया था. ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को घर में लगातार 5वें वनडे मैच में हराया.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी रही थी. टीम का स्कोर एक समय एक विकेट पर 120 रन था. इसके बाद अगले 105 रन बनाने में टीम ने 9 विकेट गंवा दिए. ओपनर बल्लेबाज फखर जमां 18 गेंद पर 18 रन बनाकर सीन एबांट की गेंद पर आउट हुए. इसके बाद इमाम उल हक और कप्तान बाबर आजम ने दूसरे विकेट के लिए 96 रन जोड़े. बाबर 72 गेंद पर 57 रन बनाकर आउट हुए. 6 चौका लगाया. उन्हें लेग स्पिनर स्विप्सन ने आउट किया. उनके वनडे में 4 हजार रन भी पूरे हो गए हैं.

लेग स्पिनर एडम जंपा ने मिडिल के ओवरों में कसी हुई गेंदबाजी करके पाकिस्तान के बल्लेबाजों को रन नहीं बनाने दिया. ओपनर बल्लेबाज इमाम उल हक एक ओर से टिके रहे. लेकिन उन्हें अन्य बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला. इमाम ने 96 गेंद पर 103 रन बनाए. 6 चौका और 3 छक्का जड़ा. 6 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके. पूरी टीम 45.2 ओवर में 225 रन बनाकर पवेलियन लौट गई. जंपा ने 10 ओवर में 38 रन देकर 4 विकेट झटके. स्विप्सन और ट्रेविस हेड को 2-2 विकेट मिले.

इससे पहले टॉस हारकर पहले खेलने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को ओपनर बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने अच्छी दिलाई. उन्होंने पहले विकेट के लिए कप्तान एरॉन फिंच के साथ शतकीय साझेदारी की. हेड ने 72 गेंद पर 101 रन बनाए. 12 और 3 छक्का लगाया. फिंच ने 23 रन बनाए. नंबर-3 पर उतरे बेन मैक्डरमॉट ने 70 गेंद पर 55 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली. अंतिम के ओवरों में ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन ने 30 गेंद पर नाबाद 40 रन बनाकर स्कोर को 300 रन के पार पहुंचाया.