Womens T20 WC Final 2023: साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे महिला टी20 विश्वकप का फ़ाइनल मुक़ाबला मेज़बान साउथ अफ़्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच कैप टाउन में खेला जा रहा है. इस खिताबी मुकाबले में साउथ अफ्रीका की तेज गेंदबाज शबनिम इस्माइल (Shabnim Ismail) ने 2 विकेट चटकाते ही इतिहास रच दिया. वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गई हैं.
शबनिम इस्माइल ने रचा इतिहास
शबनिम इस्माइल के नाम विमेंस टी20 वर्ल्ड कप के 32 मैचों में 43 विकेट हो गए हैं. इस मामले मे उन्होंने इंग्लैंड की आन्या श्रब्सोल को पछाड़ा है, जिन्होंने 27 मैचों में 41 विकेट लिए थे. इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी 42 मैचों में 40 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद हैं.
52 साल में पहली बार फ़ाइनल खेल रही साउथ अफ़्रीका
अगर मैच की बात करें तो टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका टीम को 157 रनों का टारगेट दिया है. ऑस्ट्रेलिया के लिए बेथ मूनी ने एक बार फिर कमाल की पारी खेली. उन्होंने 53 गेंद में नाबाद 74 रन बनाए. अब मेजबान टीम 157 रनों के टारगेट का पीछा कर रही है.
Shabnim Ismail का क्रिकेट करियर
34 साल कीं शबनीम इस्माइल राइट ऑर्म फास्ट–मीडियम गेंदबाजी करती हैं. उन्होंने 127 वनडे में 191 विकेट लिए हैं. जबकि 113 टी20 में उनके नाम 123 विकेट हैं. वह सिर्फ 1 टेस्ट मैच खेली हैं, जिसमें उन्होंने 3 विकेट चटाके थे. शमनीम का जन्म कैप टाउन में हुआ था.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
संभावित एकादश- लौरा वोल्वार्ड्ट, तज़मिन ब्रिट्स, मारिज़ैन कैप, सुने लुस (कप्तान), क्लो ट्रायोन, एनेके बॉश, नादिन डी क्लार्क, सिनालो जाफ्ता, शबनीम इस्माइल, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा
संभावित एकादश- एलिसा हीली, बेथ मूनी, मेग लैनिंग (कप्तान), एशले गार्डनर, ग्रेस हैरिस, एलिस पेरी, ताहलिया मैकग्राथ, जॉर्जिया वेयरहम, जेस जोनासेन, मेगन शुट्ट, डार्सी ब्राउन