लीजेंड्स क्रिकेट लीग (Legends League Cricket 2022) का आयोजन जल्दी ही होने जा रहा है. भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर आगामी, इरफ़ान पठान लीजेंड्स क्रिकेट लीग (Legends League Cricket 2022) में खेलते दिखाई देंगे. लीजेंड्स क्रिकेट लीग में हरभजन, सहवाग, गंभीर और पठान को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गयी है.

Legends League Cricket के मैचों का कब-कहां और किस चैनल पर किया जाएगा प्रसारण,  जानिए यहांलीग (Legends League Cricket 2022) के दौरान सहवाग गुजरात जाएंट्स और गंभीर इंडिया कैपिटल्स की कप्तानी करते दिखेंगे. आपको बता दें गुजरात जाएंट्स का मालिकाना हक अदाणी ग्रुप के पास है. वहीं, गंभीर को कप्तानी की जिमेदारी सौंपने वाली इंडिया कैपिटल्स टीम का मालिकाना हक जीएमआर स्पोर्ट्सलाइन के पास है.

RSWS 2021: Kevin Pietersen and Harbhajan Singh in awe of 'pie chucker'  Yuvraj Singh's sixesगौरतलब है कि लीजेंड्स क्रिकेट लीग (Legends League Cricket 2022 एलसीएल) का दूसरा संस्करण इस साल भारत में खेला जाएगा. बताते चले टूर्नामेंट की शुरुआत 16 सितंबर से एक स्पेशल मैच से होगी. लीजेंड्स क्रिकेट लीग 17 सितंबर से लेकर आठ अक्तूबर तक छह अलग-अलग शहरों में आयोजित किया जायेगा.

41 साल के क्रिस गेल की 2 साल बाद टी-20 टीम में वापसी, फिडेल एडवर्ड्स को 8  साल बाद मौका मिला | Chris Gayle Return in West Indies T20 squad Fidel  Edwardsलीजेंड्स क्रिकेट लीग (Legends League Cricket 2022) के 15 मैच कोलकाता, लखनऊ, दिल्ली, जोधपुर, कटक और राजकोट में खेले जाएंगे. लीग के प्ले-ऑफ और फाइनल के लिए जगह अभी तय नहीं हुई है. लीग (Legends League Cricket 2022) ने क्रिस गेल, हरभजन सिंह, वीरेंद्र सहवाग, शेन वॉटसन, ब्रेट ली, मोहम्मद कैफ, इरफान पठान, मुथैया मुरलीधरन और जैक्स कैलिस जैसे महान खिलाड़ियों को जोड़ा है.

Happy Birthday Shoaib Akhtar Bowling Records Stats Pakistan Rawalpindi  Express | Shoaib Akhtar Birthday: 'रावलपिंडी एक्सप्रेस' के नाम से मशहूर  अख्तर के नाम हैं ये रिकॉर्ड, पढ़ें करियर की ...इस बार Legends League Cricket 2022 में शोएब अख्तर, मिस्बाह उल हक, शाहिद अफरीदी जैसे पाकिस्तानी खिलाड़ियों के टूर्नामेंट में खेलने की पूरी संभावना है. सहवाग और अख्तर के बीच दर्शकों को कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.

After Yusuf, Irfan Pathan Also Became Corona Infected, Both Brothers Played  Together In Road Safety World Series | Just36 Newsयहाँ देख सकते हैं लाइव प्रसारण
Legends League Cricket 2022 के सभी मैच का लाइव प्रसारण करने अधिकार सोनी स्पोर्ट्स (Sony Sports) नेटवर्क के पास है. Legends League Cricket 2022 के मैचों को भारत के साथ पूरे दुनिया में टेलीकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के जरिए दिखाया जाएगा.

सोनी लिव ऐप डाउनलोड फ्री 2022 - ऑनलाइन भारतीय टेलीविजन शो देखेंLegends League Cricket 2022 के मैचों का आयोजन भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से Sony Ten 1 और Sony Ten 2 टीवी चैनल्स पर लाइव टेलीकास्ट देख सकेंगे