Sania Mirza Retirement : भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. सानिया ने ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में अपना आखिरी ग्रैंड स्लैम खेला. यहीं से उन्होने अपने करियर का आगाज़ किया था. कुछ दिनों बाद वे अपना आखिरी प्रोफेशनल मैच भी खेलेंगी.
सानिया मिर्जा (Sania Mirza) खेल के अलावा अपने निजी जीवन के कारण भी सुर्खियों में रहीं. पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी, शादी के 12 साल बाद तलाक की अफवाहें और बहुत कुछ उनसे जुड़ा चर्चा में रहा. इस आर्टिकल में सानिया की उपलब्धियां, लग्जीरियस लाइफस्टाइल, नेटवर्थ और कार कलेक्शन का जिक्र भी होगा.साथ ही उनसे कुछ विवादों को भी जानेंगे.
Sania Mirza का जीवन परिचय
सानिया मिर्जा का जन्म 15 नवंबर 1986 को मुंबई में हुआ था. उनका बचपन हैदराबाद में गुजरा. जन्म के बाद सानिया के पिता इमरान मिर्जा काम के चलते हैदराबाद आ गए. इमरान मिर्जा एक स्पोर्ट्स पत्रकार थे. बाद में उन्होंने एक प्रिंटिंग बिजनेस की शुरुआत की और निर्माता बन गए. सानिया की मां नसीमा मिर्जा भी प्रिंटिंग उद्योग में ही कार्यरत थीं.
Sania Mirza की शिक्षा
टेनिस स्टार सानिया की शुरुआती शिक्षा खेराताबाद की नासर स्कूल से हुई. आगे की पढ़ाई हैदराबाद के सेंट मैरी कॉलेज से हुई. जब सानिया महज 6 साल की थीं तो उनके पिता ने सानिया को हैदराबाद के निजाम क्लब में दाखिला दिला दिया. हालांकि वहां के कोच ने इतनी छोटी बच्ची को सिखाने से मना कर दिया. लेकिन सानिया मिर्जा के टेनिस के हुनर को देखते हुए प्रशिक्षण देने के लिए राजी हो गए.
सानिया मिर्जा का टेनिस करियर
कम उम्र में ही सानिया ने टेनिस की प्रैक्टिस शुरू कर दी. उनके पहले गुरु टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति हैं, जिन्होंने सानिया को टेनिस की शुरुआती शिक्षा दी. बाद में सिकंदराबाद के सिनेट टेनिस अकादमी में सानिया ने ट्रेनिंग ली और फिर अमेरिका आ गईं, जहां एस टेनिस अकादमी ज्वाइन कर ली.
सानिया मिर्जा की शादी
जब सानिया मिर्जा का करियर ऊंचाइयों पर था, तो उन्होंने पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी कर ली. उनकी शादी काफी विवादों में रही. दोनो का पहली मुलाकात ऑस्ट्रेलिया में हुई थी. दोनों की अक्सर मुलाकात होने लगी. सानिया को शोएब की सादगी से प्यार हो गया. बाद में सानिया और शोएब (shoaib malik sania mirza) के परिवारों ने एक दूसरे से मुलाकात की और दोनों के रिश्ते को रजामंदी दे दी. अप्रैल 2010 में सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का निकाह हो गया. वर्तमान में दोनों का एक बेटा भी है.
सानिया मिर्जा की कामयाबी
1999 में जकार्ता में हुए विश्व जूनियर चैंपियनशिप में सानिया मिर्जा ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट खेला था. बाद में 2003 में विंबलडन चैंपियनशिप गर्ल्स डबल में खिताब भी जीता. 2003 यूएस ओपन गर्ल्स डब्ल्स के सेमीफाइनल तक पहुंचीं. एफ्रो – एशियाई खेलों में सानिया ने चार स्वर्ण पदक जीते. साल 2007 में सानिया ने चार युगल खिताब जीते और एकल रैंकिंग में विश्व में 27वें नंबर पर जगह बना ली. 2009 में सानिया ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन में महेश भूपति के साथ मिक्स्ड डबल में पहला ग्रैंड स्लैम जीता. सानिया मिर्जा ने अपने करियर में 6 ग्रैंड स्लैम हासिल किए हैं.
दुबई में हैं सानिया का बंग्लो
दुबई के पाम जुमेराह स्थित ‘द आइलैंड बंग्लॉ’ में सानिया मिर्जा अपने पति शोएब मलिक और बेटे इजहान के साथ रहती हैं. पाम जुमेराह में उद्योगपति मुकेश अंबानी, क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान जैसी हस्तियों के भी बंगले हैं. हैदराबाद की फिल्म सिटी में भी सानिया का आलीशान घर है.
सानिया की कमाई
सानिया मिर्जा ने टेनिस करियर के दौरान करीब 58.65 करोड़ रुपए प्राइज मनी से कमाए. प्राइज मनी यानी किसी टेनिस टूर्नामेंट में जीती इनामी राशि. कई बड़ी कंपनियों ने भी उन्हें अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया. ओवरऑल उनकी नेटवर्थ करीब 205 करोड़ रुपए है. टेनिस करियर के दौरान सानिया एयर इंडिया, टाटा टी, एडिडास, हैथवे केबल, टीवीएस स्कूटी और विल्सन जैसे टॉप ब्रांड्स को प्रोमोट कर चुकी हैं.
सानिया का कार कलैक्शन
लग्जरी लाइफ जीने के साथ सानिया को लग्जरी कार का भी शौक है. उनके पास BMW 7-सीरीज, जगुआर XE, मर्सिडिज बेंज, BMW 5-सीरीज, रेंज रोवर इवोक भी हैं. हैदराबाद के मुर्तुजागुड में सानिया मिर्जा टेनिस एकेडमी भी है, जिसे उन्होंने 2013 में शुरू किया था. दुबई में भी उन्होंने अपनी एकेडमी की ब्रांच खोल दी है.