ICC Cricket World Cup 2023: विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium, Ahmedabad) में खेला जा रहा है। फाइनल (India vs Australia, Final) में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम 50 ओवर में 240 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 50 ओवर में 241 रन का लक्ष्य मिला।

India vs Australia, Final

पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 66 रनों की पारी खेली। इसके अलावा इन फॉर्म बल्लेबाज विराट कोहली ने 54 रनों की पारी खेली। कप्तान रोहित शर्मा ने 47 रनों की तेज पारी खेली। इसके अलावा सर्यकुमार यादव ने 18 रनों का योगदान दिया।

फाइनल में पहली बार टीम इंडिया की बल्लेबाजी दबाव में नजर आई| ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भारतीय टॉप ऑर्डर को ज्यादा देर पिच पर टिकने नहीं दिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। वहीं ऑस्ट्रेलिया के कप्तान कप्तान पैट कमिंस ने 10 ओवर में महज 34 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। जम्पा-मैक्सवेल को एक-एक विकेट हासिल हुआ|

रोहित ने गलत शॉट खेलकर गंवाया विकेट

रोहित शर्मा ने टीम इंडिया को धांसू शुरुआत दिलाई। पारी के दसवें ओवर में रोहित ने मैक्सवेल को चौका और छक्का जड़कर दस रन बटोर लिए थे। ऐसी स्थिति में रोहित एक खराब शॉट खेलकर मुफ्त में ऑस्ट्रेलिया को विकेट दे बैठे। रोहित के आउट होते ही टीम इंडिया पूरी तरह से दबाव में आ गयी। रोहित के क्रीज पर रहते टीम इंडिया का स्ट्राइक रेट 8 से कम नही हुआ। रोहित अगर ओवर में माइंड गेम खेलकर संयम बरत लेते तो स्थिति और भी हो सकती है। फ़िलहाल सभी दुआ कर रहे हैं कि भारतीय गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन करे और टीम इंडिया को जीत दिलाये।