Syed Mushtaq Ali Trophy 2023: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 (Syed Mushtaq Ali Trophy 2023) का फाइनल मैच पंजाब और बड़ौदा की टीमों के मध्य खेला गया। मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम (Punjab Cricket Association IS Bindra Stadium, Mohali) में खेले गये मैच में पंजाब ने जीत दर्ज कर पहली बार चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया। फाइनल (Punjab vs Baroda, Final) में पंजाब ने मुश्ताक अली ट्रॉफी फाइनल सबसे बड़ा स्कोर बनाया| इसके साथ ही पंजाब की टीम पहली बार ये टूर्नामेंट जीता। इससे पहले पंजाब 4 बार मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल तक पहुंचा।

पंजाब के अनमोलप्रीत सिंह ने ठोका शतक

मैच (Punjab vs Baroda, Final) में बड़ोदा के कप्तान क्रुणाल पांड्या ने टॉस जीतकर पहले पंजाब को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया। आमंत्रण पर पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 223 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

फाइनल (Punjab vs Baroda, Final) में पंजाब की तरफ से अनमोलप्रीत सिंह सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज रहे। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये अनमोलप्रीत सिंह ने 61 गेंदों पर 10 चौकों और छह छक्कों की मदद से 113 रन की शतकीय पारी खेली। वहीं, नेहाल वढेरा ने आखिर में तूफानी पारी खेली। नेहाल ने 27 गेंदों पर 4 गगनचुंबी छक्के और 6 चौकों की मदद से ताबड़तोड़ नाबाद 61 रन का योगदान दिया।

पीछा करते हुए 20 रन से बड़ौदा को मिली हार

Image224 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए बड़ौदा की टीम 20 ओवर में 203 रन ही बना सकी| पांड्या की कप्तानी वाली बड़ौदा की टीम 20 रन से ये मुकाबला (Punjab vs Baroda, Final) हार गई। अभिमन्युसिंह राजपूत ने बड़ौदा के लिए सबसे ज्यादा 61 रन बनाए। वहीं, निनाद राठवा ने 22 गेंद पर 47 रन और कप्तान क्रुणाल पांड्या ने 32 गेंद पर 45 रन की पारी खेली। पंजाब के लिए अर्शदीप ने सबसे अधिक 4 विकेट चटकाए|