Legends League Cricket 2023: सूरत के लालभाई कॉन्ट्रेक्टर स्टेडियम (Lalabhai Contractor Stadium, Surat) में खेली जा रही लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket 2023) के फाइनल मुकाबले में मनीपाल टाइगर्स ने अर्बनराइजर्स हैदराबाद को 6 विकेट से हराया. इसके साथ ही मणिपाल ने लीजेंड्स लीग 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया है. सपाट पिच पर खेले गए मुकाबले (Urbanrisers Hyderabad vs Manipal Tigers, Final) में हैदराबाद ने पहले खेलते हुए आर क्लार्क के 80 और गुरकीरत सिंह के 64 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 187 रन बनाए. जवाब में मनीपाल ने रॉबिन उथप्पा के कारण अच्छी शुरूआत की. लेकिन एकाएक विकेट गिरने के बाद मध्यक्रम में असेला गुणारत्ने उठे और अर्धशतक लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी.

Urbanrisers Hyderabad vs Manipal Tigers, Final

इससे पहले फाइनल में पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की शुरूआत खराब रही. टीम के ओपनर मार्टिन गुप्टिल 0 पर ही आऊट हो गए. लेकिन ड्वेन स्मिथ ने आर क्लार्क के साथ मिलकर टीम को मजबूती दी. स्मिथ 21 रन बनाकर आऊट हो गए. इसके बाद क्लार्क ने गुरकीरत सिंह के साथ मिलकर 122 रनों की शतकीय साझेदारी की. क्लार्क ने 52 गेंदों पर 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 80 रन बनाए. वहीं भारतीय बल्लेबाज गुरकीरत ने 36 गेंदों पर 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 64 रन बनाए. आखिर में ट्रेगो ने 6 गेंदों पर दो छक्कों की मदद से तेजी से 17 रन बनाए.

जवाब में मनीपाल टाइगर्स ने 188 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आक्रामक शुरूआत की. सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने 27 गेंदों पर 40 रन, चाडविक वॉल्टन ने 17 गेंदों पर 29 रन का योगदान दिया. मध्यक्रम में असेला गुणारत्ने ने 29 गेंदों पर 5 छक्कों की मदद से 51 तो थिसारा परेरा ने 13 गेंदों पर 3 चौके और एक छक्के की मदद से 25 रन बनाकर अपनी टीम को जीत सुनिश्चित की. इसके बाद कोलिन डी ग्रैंडहोम ने पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी.

मनीपाल टाइगर्स का लीजेंड्स लीग में सफर

मनीपाल टाइगर्स बनाम गुजरात जायंट्स : 10 रन से जीते
मनीपाल टाइगर्स बनाम भीलवाड़ा किंग्स : 89 रन से जीते
मनीपाल टाइगर्स बनाम सार्दर्न सुपर स्टार्स : 5 विकेट से हारे
मनीपाल टाइगर्स बनाम इंडिया कैपिटल्स : 4 विकेट से हारे
मनीपाल टाइगर्स बनाम अर्बन राइजर्स हैदराबाद : मैच रद्द
मनीपाल टाइगर्स बनाम अर्बन राइजर्स हैदराबाद : 75 रन से हारे
मनीपाल टाइगर्स बनाम इंडिया कैपिटल्स : 6 विकेट से जीते
मनीपाल टाइगर्स बनाम अर्बन राइजर्स हैदराबाद : 5 विकेट से जीते