Nepal U19 vs Pakistan U19, 14th Match, Group D: पाकिस्तान की अंडर 19 टीम के लिए उनके छोटे भाई उबैद शाह ने जलवा बिखेरना शुरू कर दिया है। मौजूदा अंडर 19 वर्ल्ड कप में उबैद शाह अफगानिस्तान और नेपाल के खिलाफ खेलते हुए कुल 2 मैच में छह विकेट ले चुके हैं। उबैद ने अंडर 19 वर्ल्ड कप के पहले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ टीम की 181 रन की जीत में अहम योगदान दिया था। नसीम शाह के भाई उबैद ने मैच में 7 ओवर गेंदबाजी की थी और एक मेडन के साथ 26 रन देकर चार विकेट चटकाए थे।

वहीं दूसरे मैच (Nepal U19 vs Pakistan U19, 14th Match, Group D) में पाकिस्तान ने नेपाल के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट से जीत दर्ज की। मैच में भी उबैद शाह ने 8 ओवर में 48 रन दिए और दो विकेट अपने नाम किए। जीत के साथ पाक अपने ग्रुप में नंबर 1 पर पहुँच गया है| तेज गेंदबाज उबैद ने पहले दो मैच में अपने शानदार प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरना शुरू कर दी हैं।

गौरतलब है कि अंडर 19 टीम में हिस्सा ले रहे उबैद नसीम शाह के छोटे भाई हैं। नसीम इंटरनेशनल टीम का हिस्सा हैं तो उनके छोटे भाई उबैद अंडर 19 टीम के लिए खेल रहे हैं। उबैद के रिकॉर्ड की बात करें तो वो काफी शानदार है। अभी तक यूथ वनडे में उबैद 8 मैच खेलकर 20 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। उबैद शाह (Ubaid Shah) की इकॉनमी भी 4.83 की है। Ubaid Shah दाएं हाथ के मीडियम पेस गेंदबाज हैं। जबकि उनके भाई नसीम शाह भी दाएं हाथ के स्टार तेज गेंदबाज हैं। नसीम शाह ने पाकिस्तान की नेशनल टीम के लिए 17 टेस्ट में 51 विकेट, 14 वनडे में 32 विकेट और 19 टी20 इंटरनेशल में 15 विकेट हासिल किये।