एशिया के सबसे अमीर और रिलायंस कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी दुनिया के सबसे रईस लोगों में गिने जाते हैं। सिर्फ यही नहीं उनका घर भी सबसे शानदार और महंगे घरों की लिस्ट में शुमार हैं। मुकेश अंबानी का आलीशान घर एंटीलिया दुनिया का दूसरा सबसे महंगा घर है। हाल ही में उन्होंने लंदन में करीब 300 एकड़ का महल जैसा दिखने वाला घर खरीदा है जिसमें 49 बेडरूम है जिसकी कीमत 500 करोड़ से अधिक है.

RIL group company RIIHL acquires heritage property in Stoke Park in Londonएंटीलिया में भी किसी चीज की कोई कमी नहीं है। इस आलीशान घर में स्विमिंग पूल से लेकर सिनेमा हॉल तक सबकुछ मौजूद हैं। आपने एंटीलिया की बाहर की तस्वीरें कई बार देखी होंगी लेकिन इस खूबसूरत घर के अंदर का नजारा देखकर आप दंग रह जाएंगे। आप तस्वीरों को देखकर ये जरूर कहेंगे कि ये घर है या कोई महल। तो चलिए आपको दिखाते हैं अंदर से कैसा दिखता है मुकेश अंबानी का एंटीलिया।

मुकेश अंबानी का घर एंटीलियामुकेश अंबानी पत्नी नीता अंबानी दो बेटे और बहू के साथ रहते हैं। मुंबई के साउथ में अल्टमाउंट रोड पर बना एंटीलिया 27 फ्लोर का है और ये ‘एंटीलिया’ 4,00,000 स्क्वेयर फीट में बना हुआ है। मुकेश अंबानी का घर 200 करोड़ डॉलर यानी करीब 11 हजार करोड़ रुपए की लागत से बना है।

मुकेश अंबानी का घर एंटीलियासिर्फ यही नहीं एंटीलिया से खुले आसमान और समुद्र का खूबसूरत नजारा भी दिखाई देता है। इसके अलावा एंटीलिया की 6वीं मंजिल पर एक गैराज बनी हुई है। जिसमें करीब 168 कारें एक साथ रखी जा सकती हैं। इन कारों की सर्विस के लिए 7वें माले पर सर्विस स्टेशन भी बनाया गया है।

मुकेश अंबानी का घर एंटीलियामुकेश अंबानी के घर में 9 एलिवेटर मौजूद हैं, जिससे किसी भी फ्लोर पर जाया जा सके। इसके अलावा अंबानी के घर में योग सेंटर, डांस स्टूडियो, हेल्थ स्पा और स्विमिंग पूल भी बनाए गए हैं।

मुकेश अंबानी का घर एंटीलियाअंबानी का पूरा परिवार एंटीलिया की ऊपरी 6 मंजिलों में रहता हैं। जहां हर सुविधा मौजूद है और ये 6 मंजिल अंबानी परिवार की हर सुख सुविधा को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

मुकेश अंबानी का घर एंटीलियाएंंटीलिया के अंदर का डिजाइन इस प्रकार से बनाया गया है कि यह घर अधिकतम 8 रिक्टर स्केल के भूकंप के झटके को भी आसानी से झेल सकता है।

मुकेश अंबानी का घर एंटीलियाएंटीलिया हाउस 27 मंजिल का है, लेकिन इसकी ऊंचाई 60 फ्लोर जितनी है। क्योंकि इसकी छतों को काफी ऊंचा बनाया गया है। अंबानी परिवार का हर कार्यक्रम यहीं होता है।

नीता अंबानीमुकेश अंबानी के परिवार को ग्लैमरस लाइफ जीने के लिए भी जाना जाता है। पूरा परिवार अक्सर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के साथ नजर आता है। इनके घर में होने वाले कार्यक्रमों में सेलेब्स भी शामिल होते हैं।

मुकेश अंबानी का घर एंटीलियाबता दें कि इसके निर्माण का जिम्मा ऑस्ट्रेलिया बेस्ड कंस्ट्रक्शन कंपनी लाइटन कॉन्ट्रैक्टर्स को दिया गया था, जिन्होंने यूएस आर्किटेक्चर फर्म के साथ मिलकर ये अजूबा भवन तैयार किया था। इस घर में हेलीपैड भी है।

मुकेश अंबानी और नीता अंबानीतो कैसा लगा आपको मुकेश अंबानी के सपनों का महल। ये कहना गलत नहीं होगा कि घर एंटीलिया किसी खूबसूरत महल से कम नहीं है और यही वजह है कि इसे देखने के लिए लोग बेताब रहते हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *