टीम इंडिया तूफानी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के कारण आगामी टी 20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं बुमराह की जगह सिराज को टीम इंडिया में आगामी विश्व कप के लिए जगह दी गयी है. सिराज के चयन से पहले सोशल मिडिया पर फैंस काफी क्रिकेटर्स को टीम में लेने के लिए सजेस्ट कर रहे थे.
कोई कह रहा है कि उमरान मलिक को शामिल किया जाना चाहिए तो किसी ने शमी को टीम में लेने की वकालत की. वहीं किसी ने दीपक चाहर को टीम में लेने की सलाह दी. इसी बीच एक बॉलर अचानक से ट्रेंड कर रहा है और वोह है मोहसिन खान मोहसिन खान का इकोनॉमी रेट और औसत बाकी गेंदबाजों से काफी बेहतर है.
आईपीएल में लखनऊ की तरफ से खेलने वाले मोहसिन डेथ ओवर्स में भी काफी असरदार साबित हुए है. लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए आईपीएल 2022 में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले तूफानी गेंदबाज मोहसिन खान ने अपनी गेंदबाजी से चकित किया है. तेज गेंदबाज मोह्सियन खान ने आईपीएल के 2022 के सीजन में 9 मैच खेले
इस दौरान मोहसिन ने 14 विकेट चटका लिए. खास बात यह है कि इस दौरान मोहसिन खान का इकोनॉमी 5.96 का रहा. वहीं मोहसिन का औसत 14.07 का है. वहीं बुमराह का औसत इस आईपीएल सीजन 25.53 और इकोनॉमी 7.18 का रहा. बुमराह ने आईपीएल 2022 के 14 मैचों 15 विकेट चटकाए.
हालांकि मोहसिन ने मई 2022 के बाद क्रिकेट नहीं खेला है. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहिसन 35 टी 20 मैचों में कुल 47 विकेट अर्जित कर चुके हैं. मोहसिन का एवरेज 17.76 और इकोनॉमी 6.78 का है.
ट्विटर पर एक फैन ने मोहसिन खान के सपोर्ट में लिखा- जसप्रीत बुमराह की जगह टी20 वर्ल्ड कप टीम में मोहसिन खान को जोड़ने की याचिका दायर करना चाहता हूं. वहीं एक यूजर ने लिखा- 24 साल के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान, जो पावरप्ले में स्विंग कर सकते हैं
Death overs analysis in 2022:
Best wkt taker: Shami
Most economical: Mohsin Khan**
Most wkts per inning: Natrajan
(**Only among non WC players)#T20WC #Bumrah pic.twitter.com/Er3bh876RR— The Cricket Statistician (@CricketSatire) September 29, 2022
फैन ने कहा कि मोहसिन खान डेथ ओवरों में यॉर्कर फेंक सकते हैं और बाउंसर कर सकते हैं. अपनी गेंदबाजी को 110 से 150 किमी / घंटा की गति बदल सकते हैं. हालांकि इस सब के बावजूद मोहसिन खान को टीम इंडिया में जगह नहीं मिली.