India tour of South Africa, 2023-24: टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड्स ग्राउंड (Newlands, Cape Town) पर खेला जा रहा है। गौरतलब है कि सीरीज पहला सेंचुरियन टेस्ट ढाई दिन में ही खत्म हो गया था। केपटाउन टेस्ट जिस मोड़ पर है ऐसा लग रहा है कि दुसरे दिन मैच का परिणाम सामने आ जाएगा। पहली पारी में पिछड़ने वाली साउथ अफ्रीका की टीम दूसरी पारी में 176 रनों पर ऑलआउट हो गई।

South Africa vs India, 2nd Test

भारत को केपटाउन टेस्ट में जीत अर्जित करने के लिए महज 79 रनों की जरूरत है। टीम इंडिया की तरफ से दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह ने दूसरी पारी में 6 विकेट झटके। वहीं मुकेश को दो विकेट जबकि सिराज और कृष्णा को एक-एक विकेट मिला| आपको बता दें  दक्षिण अफ्रीका की टीम दूसरी पारी में अपने पहले दिन के स्कोर 62/3 से आगे खेलने उतरी थी। अफ्रीका की तरफ से मार्करम ने 103 गेंद पर 106 रन की शानदार पारी खेली। मार्करम ने अपनी तूफानी शतकीय पारी में 17 चौके और दो छक्के लगाए। मार्क रम ने शतक जड़कर टीम इंडिया का एक पारी से मुकाबले जीतने के सपना तोड़ दिया| रोहित ने भी सिरजा से सुबह के टाइम गेंदबाजी नहीं कराई और अहम मौके पर राहुल ने मार्करम का कैच ड्राप कर दिया|

टेस्ट के पहले दिन दोनों टीमों की तरफ से कुल 23 विकेट गिरे| आपको बता दें टेस्ट मैच के पहले दिन सबसे ज्यादा विकेटों की बात करें तो यह दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है। टॉप पर 25 विकेट हैं जो ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 1902 में मेलबर्न के ग्राउंड खेले गये टेस्ट मैच में गिरे थे।

वहीं 1890 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच ही द ओवल के मैदान पर खेले गये टेस्ट मैच में एक दिन में 22 विकेट गिरे थे। यानी 133 साल बाद 22 विकेटों का आंकड़ा टूटा और केपटाउन टेस्ट के दौरान भारत और अफ्रीका के पहले दिन ही 23 विकेट गिर गए। आपको बता दें ओवरऑल किसी टेस्ट मैच के एक दिन में यह चौथा सबसे ज्यादा विकेटों का आंकड़ा है।

टेस्ट मैच के एक दिन में सबसे ज्यादा विकेट गिरने का आंकड़ा:-

27 विकेट – ENG vs AUS, लॉर्ड्स, 1888 (Day 2)
25 विकेट – AUS vs ENG, मेलबर्न, 1902 (Day 1)
24 विकेट – ENG vs AUS, द ओवल, 1896 (Day 2)
24 विकेट – IND vs AFG, बेंगलुरु, 2018 (Day 2)
23 विकेट – SA vs AUS, केप टाउन, 2011 (Day 2)
23 विकेट – SA vs IND, केपटाउन, 2024 (Day 1)