Indian Motorcycle एक अमेरिकी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी है और दुनिया भर में अपने हैवी परफॉर्मेंस मोटरसाइकिलों के निर्माण के लिए मशहूर है। अब कंपनी ने अपने पारंपरिक व्हीकल पोर्टफोलियो से अलग हटकर एक इलेक्ट्रिक बाइक को पेश किया है। साइकिल जैसी दिखने वाली ये बाइक सिंगल चार्ज में 120 किलोमीटर तक का रेंज प्रदान करती है।
दुनिया भर में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है, ज्यादातर वाहन निर्माता कंपनियां एक से बढ़कर एक मॉडल पेश करने में लगे हैं। इसी क्रम में इंडियन मोटरसाइकिल (Indian Motorycle) कंपनी ने Super73 के साथ मिलकर एक नई ई-बाइक को पेश किया है। कंपनी ने अपनी इस अनोखी बाइक को eFTR Hooligan नाम दिया है। इस इलेक्ट्रिक बाइक की सबसे ख़ास बात ये है कि इसे ड्राइव करने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं है।
eFTR Hooligan काफी हद तक Super73 की प्रसिद्ध S2 इलेक्ट्रिक बाइक पर आधारित है। इसमें एफटीआर से प्रेरित विंड रिफ्लेक्टर, ज्यादा एग्रेसिव टायर्स दिए गए हैं। देखने में ये एक सामान्य साइकिल जैसी ही है, मजबूत फ्रेम पर तैयार की गई इस साइकिल के फ्रंट रॉड पर फ्रेम के बीच में बैटरी पैक दिया गया है, जो कि एक मेटल बॉक्स से कवर है। लंबी सीट और चौड़े हैंडलबार के साथ ही इसमें डर्ट बाइक वाले टायर्स का इस्तेमाल किया गया है।
बता दें कि, इंडियन मोटरसाइकिल एक अमेरिकी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी है और ये ब्रांड दुनिया भर में अपने परफॉर्मेंस और प्रीमियम बाइक्स के लिए मशहूर है। ख़ास कर क्रूजर सेग्मेंट में इसके पास जबरदस्त व्हीकल लाइनअप है। नई eFTR Hooligan कंपनी के अन्य पारंपरिक मॉडलों से बिल्कुल अलग है, ये न हैवी है और इलेक्ट्रिक बाइक होने के नाते ये पूरी तरह से साइलेंट है।
चूकिं इस इलेक्ट्रिक बाइक को अमेरिका में पेश किया गया है, इसलिए ये वहां के स्पीड रेगुलेशन मानकों का पालन करता है। जिसके चलते वहां पर इसे ड्राइव करने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं है। वहीं भारत में अधिकतम 25 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड वाले वाहनों को ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं होती है। इस इलेक्ट्रिक बाइक में 960 Wh की क्षमता का बैटरी पैक दिया गया है, जो कि अधिकतम 75 मील या 120 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है।