ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध घरेलू टेस्ट सीरीज में बतौर विकेटकीपर खेल रहे के एस भरत का प्रदर्शन अभी तक निराशाजनक रहा है। भरत बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग में पूरी तरह से फ्लॉप रहे। भरत ने कई अहम मौकों पर बड़े ही आसन कैच छोडकर टीम इंडिया की मुश्किलों में इजाफा किया है।

India vs new zealand 1st test ks bharat love story ks bhart - केएस भरत की  लवस्‍टोरी भी है काफी दिलचस्‍प, 10 साल डेटिंग करने के बाद.... – News18 हिंदीवहीं बल्लेबाज में भी युवा भरत संघर्ष करते हुए नजर आ रहा हैं। टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत आंध्रप्रदेश के रहने वाले हैं। श्रीकर भरत का पूरा नाम कोना श्रीकर भरत है। केएस भरत के पिता श्रीनिवास राव नौसेना में डाकयार्ड कर्मचारी हैं जबकि मां कोना देवी हाउस वाइफ हैं।

KS Bharat Height, Age, Wife, Family, Biography & More » StarsUnfoldedफैमिली में केएस भरत की एक बहन भी हैं। उनका नाम मनोगना लोकेश है। भरत अपनी बहन के काफी क्लोज हैं। भरत ने कहा कि आज वो जिस मुकाम पर हैं, उसमें उनकी फैमिली का बहुत बड़ा योगदान है।

भरत ने अपनी छाती पर बड़ा सा टैटू बनवा रखा है। इसमें उन्होंने अपने मां-बाप का नाम गुदवाया हुआ है। कई फोटोज में उन्होंने अपने टैटू को एक्सपोस किया है। केएस भरत की पत्नी का नाम Anjali Nedunuri (अंजली नेदुनुरी) है।

शादी से पहले भरत और Anjali Nedunuri (अंजली नेदुनुरी) 10 साल तक डेट कर चुके थे। इसके बाद उन्होंने Anjali Nedunuri (अंजली नेदुनुरी) से शादी की।अगर केएस भरत के क्रिकेट करियर की करें, तो बचपन से ही उन्हें क्रिकेट खेलने का काफी शौक था।

इस कारण उनके पिता ने उनका नाम लोकल क्रिकेट एसोसिएशन में लिखवा दिया था। अगर केएस भरत के क्रिकेट करियर की करें, तो बचपन से ही उन्हें क्रिकेट खेलने का काफी शौक था। इस कारण उनके पिता ने उनका नाम लोकल क्रिकेट एसोसिएशन में लिखवा दिया था।

27 साल के केएस भरत ने अभी तक 74 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 9 शतक और 22 अर्धशतक लगाए हैं। इसके अलावा उन्होंने घरेलू क्रिकेट में 4143 रन बनाए हैं।