आईपीएल 2022 का 19वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के मध्य खेला गया. कोलकाता के कप्तान श्रेयस ने टॉस जीतकर पहले दिल्ली को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 215 रन बनाए.

दिल्ली की ओर से डेविड वार्नर ने सबसे ज्यादा 45 गेंदों पर 61 रन की पारी खेली. वहीं, आखिर में शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल आखिरी 20 गेंदों पर नाबाद 49 रन जोड़े. अक्षर 14 गेंदों पर दो चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 22 रन बनाये.

वहीं शार्दुल 11 गेंदों पर एक चौका और तीन छक्के की मदद से 29 रन बनाकर नाबाद रहे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की शरूआत खराब रही. वेंकटेश अय्यर के रूप में कोलकाता को पहला झटका लगा. खलील अहमद ने अय्यर को पवेलियन की राह दिखाई.

इसके बाद खलील अहमद ने अजिंक्य रहाणे को आउट कर केकेआर को दूसरा झटका दिया. खलील अहमद ने सैम बिलिंग्स को भी पवेलियन की राह दिखाई. 16वां ओवर लेकर आए कुलदीप यादव ने पैट कमिंस और सुनील नरेन को एक ही ओवर में आउट कर दिल्ली को जीत के करीब पहुंचाया.

कोलकाता की 19.4 ओवर में 171 रन पर सिमट गयी. दिल्ली की तरफ से खलील ने 3 विकेट. कुलदीप ने 4 विकेट और शार्दुल ने 2 विकेट अर्जित किये.खलील ने आईपीएल के इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में शमी और आवेश खान को पीछे छोड़ा.