अंडर-19 वर्ल्डकप के फाइनल में भारतीय टीम की भिड़ंत इंग्लैंड के साथ हुई. इस महामुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस हारा और पहले बॉलिंग की. इंग्लैंड के लिए पहले बल्लेबाजी का फैसला काफी शानदार नहीं रहा, क्योंकि टीम इंडिया की यंग गन रवि कुमार ने तूफानी स्पेल डालते हुए अंग्रेज़ों को झटके दिए.

रवि कुमार ने इस अंडर-19 वर्ल्डकप में शानदार प्रदर्शन किया है. फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ रवि कुमार ने शुरुआती स्पेल में दो झटके दिए और कप्तान टॉम प्रेस्ट, जैकब बेथल को पवेलियन वापस लौटाया.

अगर पूरे मैच की बात करें तो फाइनल मुकाबले में रवि कुमार ने नौ ओवर डाले और कुल 4 विकेट झटके. अपने नौ ओवर में उन्होंने एक ओवर मेडन भी डाला और सिर्फ 34 रन ही दिए.

अंडर-19 वर्ल्डकप में रवि कुमार
बनाम इंग्लैंड – 34 रन देकर 4 विकेट
बनाम बांग्लादेश – 14 रन देकर 3 विकेट
बनाम ऑस्ट्रेलिया – 37 रन देकर 2 विकेट
बनाम आयरलैंड – 11 रन देकर 1 विकेट

CRPF जवान के बेटे हैं रवि कुमार
बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज रवि कुमार मूलरूप से उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से हैं, लेकिन वह पश्चिम बंगाल में रहते हैं. अंडर-19 टीम में बेहतरीन प्रदर्शन करने की वजह से हाल ही में रवि कुमार का चयन बंगाल की रणजी टीम में भी हुआ है.

रवि कुमार के पिता एक सीआरपीएफ जवान हैं, जो इस वक्त असम में तैनात हैं. रवि कुमार भी टीम इंडिया के बॉलर मोहम्मद शमी की तरह ही हैं, जिनका नाता तो उत्तर प्रदेश से है लेकिन वह क्रिकेट पश्चिम बंगाल के लिए खेलते हैं.

रवि कुमार ने इस बार अपने शानदार खेल से हर किसी का ध्यान खींचा है, इस बार के इंडियन प्रीमियर लीग के मेगा ऑक्शन में उनका नाम नहीं आया है. लेकिन किसी टीम के साथ वह उसके बाद भी जुड़ सकते हैं, जो उनके लिए फायदेमंद होगा.

बता दें कि रवि कुमार एक बार ट्रायल में फेल भी हो चुके हैं, लेकिन उसके बाद टीम इंडिया के ओपनर रहे देवांग गांधी, बॉलिंग कोच जयंत घोष ने उनके साथ काम किया. रवि कुमार ने लगातार बेहतर प्रदर्शन किया, जिसके बाद वह सेलेक्टर्स की निगाहों में आए.