आवेश खान (Avesh Khan) ने आईपीएल नीलामी में मचाई धूम

आईपीएल के 15वें सीजन के लिए बेंगलुरु में 12 फरवरी (शनिवार) को नीलामी का आगाज हुआ. आईपीएल नीलामी के पहले दिन दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व तेज गेंदबाज आवेश खान ने धूम मचा दी. तेज गेंदबाज आवेश खान को लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 10 करोड़ रुपये में खरीदा. आपको बता दें आवेश का बेस प्राइस 20 लाख रुपये था. इस तरह से आवेश खान को 50 गुना ज्यादा कीमत हासिल हुई.

आवेश खान (Avesh Khan) का जीवन परिचय

आवेश खान (Avesh Khan) का जन्म 13 दिसंबर 1996 को इंदौर, मध्य प्रदेश में हुआ था. 14 अप्रैल 2017 को आवेश खान (Avesh Khan) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2017 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया.

आवेश खान (Avesh Khan) के बारे में महत्वपूर्ण जानकरी

l5 फरवरी 2018 को, उन्होंने (Avesh Khan) 2017-18 विजय हजारे ट्रॉफी में मध्य प्रदेश के लिए लिस्ट-ए क्रिकेट में डेब्यू किया. इंदौर के आवेश खान (Avesh Khan) के पिता का आशिक खान हैं. टीम में शामिल किये गये आवेश खान (Avesh Khan) ने अपनी शुरुआती पढ़ाई एडवांस एकेडमी, इंदौर से की. इसके बाद आवेश खान ने रेनेसां कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट से बैचलर ऑफ कॉमर्स (बीकॉम) की डिग्री हासिल की.

आवेश खान (Avesh Khan) के पिता चलाते थे पान का खोखा

इ’स्लाम धर्म को मानने वाले आवेश खान (Avesh Khan) के पिता आशिक खान शुरुआत दिनों में एक पान का खोखा चलाते थे. आवेश खान (Avesh Khan) ने बताया था कि वह बोतल या जूते रखकर गेंद डालता थे और जब उस पर गेंद लगती थी तो इससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ता है और परफेक्शन आती है.

आवेश खान आईपीएल करियर

आवेश खान के आईपीएल करियर को देखें तो वे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स की टीम के सदस्य रह चुके हैं. आवेश (Avesh Khan)ने 25 मैचों में 29  विकेट लिए हैं. इस दौरान आवेश खान (Avesh Khan) का इकॉनमी रेट 8.23 का रहा है