आईपीएल 2022 की शुरूआत अगले महीने के आखिर में हो सकती है. इस बार यह टूर्नामेंट बेहद खान होने जा रहा है. आईपीएल में अब 8 टीमों की जगह 10 टीमें हिस्सा लेंगी. करीब 3 साल बाद मेगा ऑक्शन का आयोजन हुआ. जिसमें कई खिलाड़ियों की किस्मत चमक उठी. इन्ही में से हैं मुम्बई के अमन हाकिम खान. जिन्हे कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम का हिस्सा बनाया है.

25 साल के अमन हाकिम खान को कोलाकाता ने बेस प्राइज 20 लाख में खरीदा है. वह मुम्बई के लिए लिस्ट ए में 3 वनडे खेल चुके हैं. वहीं उन्होने 5 टी20 मैच खेले हैं. इसमें उनका प्रदर्शन ज्यादा खास नहीं रहा है. लेकिन डीवाई पाटील टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में खेली गई उनकी पारी ने उन्हे टीम में जगह दिला दी.

अमन ने इस टूर्नामेंट में एक मैच में 60 गेंदों पर 137 रनों की आतिशी पारी खेली थी. इस पारी में उन्होने 14 छक्के और 5 चौके लगाए थे. अगर बांउड्री रन कांउट करें तो केवल 19 गेंदों पर ही उन्होने 104 रन ठोक दिए थे. इसके बाद से ही उन्हे आईपीएल ऑक्शन में लेने के लिए चर्चा होने लगी थी.

Boom Boom Strikes Again! Aman Khan blasts a 60 ball 137 in the DY Patil T20  Cup'19 | CricketGraph

अमन खान के आने से कोलकाता की बल्लेबाजी को मजबूती मिलेगी. कोलकाता ने इस बार बल्लेबाजी को मजबूत बनाने पर काफी ध्यान दिया है. टीम में श्रेयस अय्यर, नतिश राणा, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल और आजिंक्य रहाणे जैसे धुरंधर शामिल हैं.