बॉलीवुड में पिछले कुछ साल से खान (Khan) तिकड़ी का जादू फीका पड़ता दिख रहा है। ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि आंकड़े खुद इसके गवाह हैं। बात अगर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की करें तो उनकी आखिरी फिल्म ‘जीरो’ बुरी तरह फ्लॉप रही थी। वहीं, सलमान खान (Salman Khan) की फिल्में भारत, राधे और अंतिम भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकीं। आमिर खान (Aamir Khan) आखिरी बार फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां’ में नजर आए थे, जो बुरी तरह फ्लॉप हुई थी। वैसे, एक दौर था, जब इन ‘खान’ को बॉलीवुड में कामयाबी की गारंटी माना जाता था। लेकिन ऐसा भी नहीं है कि फिल्म इंडस्ट्री में खान सरनेम वाले सभी एक्टर कामयाब ही रहे हैं। बॉलीवुड में ऐसे कई एक्टर हैं, जिनका सरनेम तो खान है और इन्हें एक्टिंग भी विरासत में मिली लेकिन बावजूद इसके फिल्मों में नहीं चल पाए। जानते हैं ऐसे ही 10 एक्टर्स के बारे में।

Salman Khan brothers to Kader Khan son, these 10 actors failed miserably even after the Khan surname kpg

सरफराज खान
पिता : कादर खान

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर कादर खान के बेटे सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को सलमान खान की ‘तेरे नाम’ और ‘मैंने दिल तुझको दिया’ जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में एक्टिंग करते देखा गया लेकिन वो भी फिल्म इंडस्ट्री में नाम कमाने में असफल रहे।

Salman Khan brothers to Kader Khan son, these 10 actors failed miserably even after the Khan surname kpg

अरबाज खान
भाई : सलमान खान

सलमान खान के भाई अरबाज खान भी फिल्मों में साइड हीरो बनकर ही रह गए। सलमान खान का सपोर्ट होने के बाद भी अरबाज अपने करियर में एक भी सोलो हिट नहीं दे पाए। हैलो ब्रदर और मां तुझे सलाम जैसी फिल्में कर चुके अरबाज ने चंद फ्लॉप फिल्मों के बाद एक्टिंग छोड़ फिल्ममेकिंग शुरू कर दी।

Salman Khan brothers to Kader Khan son, these 10 actors failed miserably even after the Khan surname kpg

फरदीन खान
पिता : फिरोज खान

फरदीन खान मशहूर एक्टर फिरोज खान के बेटे हैं। फिरोज खान जहां सुपरस्टार थे, वहीं उनके बेटे फरदीन फ्लॉप एक्टर बनकर रह गए। 1998 में आई फिल्म ‘प्रेम अगन’ से फरदीन ने बॉलीवुड में डेब्यू किया, जो फ्लॉप रही। इसके बाद जंगल और प्यार तूने क्या किया जैसी कुछ और फिल्मों में उन्होंने काम किया लेकिन उन्हें अपने पिता जैसा स्टारडम नहीं मिल पाया।

Salman Khan brothers to Kader Khan son, these 10 actors failed miserably even after the Khan surname kpg

शादाब खान
पिता : अमजद खान

अमजद खान के बेटे शादाब खान को भी कम ही लोग जानते हैं। शादाब ने 1997 में फिल्म ‘राजा की आएगी बारात’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इस फिल्म में उनके साथ रानी मुखर्जी थीं। रानी जहां बॉलीवुड में कामयाब रहीं, वहीं शादाब कुछ फ्लॉप फिल्में करने के बाद बॉलीवुड से दूर हो गए।

Salman Khan brothers to Kader Khan son, these 10 actors failed miserably even after the Khan surname kpg

फैजल खान
भाई : आमिर खान

फैजल, आमिर खान के छोटे भाई हैं। फैजल ने 1994 में फिल्म मदहोश से बॉलीवुड में एंट्री ली थी। उसके बाद वो भाई आमिर के साथ ‘मेला’ फिल्म में भी दिखे, लेकिन बावजूद इसके अपनी कोई पहचान नहीं बना पाए। कुछेक बी-ग्रेड फिल्में करने के बाद फैजल बॉलीवुड से गायब हो गए। बाद में फैजल खान ने अपने ही भाई आमिर खान पर गं’भी’र आरो’प लगाए थे।

Salman Khan brothers to Kader Khan son, these 10 actors failed miserably even after the Khan surname kpg

शहजाद खान
पिता : अजीत 

शहजाद खान (Shahzad Khan) मशहूर एक्टर अजीत के बेटे हैं, जिन्हें फिल्मों में विलेन के रोल के लिए जाना जाता है। शहजाद अपने पिता की नकल के लिए बहुत पॉपुलर थे, लेकिन उन्होंने बॉलीवुड में वो भी कोई खास पहचान नहीं बना पाए। शहजाद फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ में काम कर चुके हैं।

Salman Khan brothers to Kader Khan son, these 10 actors failed miserably even after the Khan surname kpg

अयूब खान
चाचा : दिलीप कुमार 

दिलीप कुमार के भतीजे होने के बावजूद अयूब खान बॉलीवुड में कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए। हैंडसम लुक के बावजूद वो फिल्मों में फ्लॉप रहे। फिल्म माशूक से बॉलीवुड में कदम रखने वाले अयूब ने सलाम और खिलौना जैसी फिल्में की, जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रहीं। अयूब खान ने छोटे पर्दे पर भी काम किया है।

Salman Khan brothers to Kader Khan son, these 10 actors failed miserably even after the Khan surname kpg

जायद खान
पिता : संजय खान

जायद खान बॉलीवुड एक्टर और फिल्ममेकर संजय खान के बेटे हैं। जायद को भी अपने फिल्मी बैकग्राउंड का कोई खास फायदा नहीं मिला और उनका करियर बुरी तरह फ्लॉप रहा। 2004 में फिल्म ‘चुरा लिया है तुमने’ से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले जायद ने शादी नंबर 1, फाइट क्लब और युवराज जैसी फिल्में कीं। हालांकि इन फिल्मों से उनका करियर चौपट हो गया।

Salman Khan brothers to Kader Khan son, these 10 actors failed miserably even after the Khan surname kpg

इमरान खान
मामा : आमिर खान

बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान के भांजे होने के बाद भी इमरान खान (Imran Khan) को इंडस्ट्री में कुछ खास फायदा नहीं मिला। इमरान ने ‘जाने तू या जाने ना’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर एक अच्छी शुरुआत की, लेकिन इस फिल्म के बाद वो बॉक्स ऑफिस पर कुछ बड़ा धमाका करने में नाकाम रहे।

Salman Khan brothers to Kader Khan son, these 10 actors failed miserably even after the Khan surname kpg

सोहैल खान
भाई : सलमान खान

सलमान के छोटे भाई सोहैल खान ने 2002 में फिल्म ‘मैंने दिल तुझको दिया’ से एक्टिंग डेब्यू किया था। इक्की-दुक्की फिल्में करने वाले सोहेल को फिल्म इंडस्ट्री में खास सफलता नहीं मिली। सलमान जैसा मजबूत सपोर्ट होने के बाद भी लोगों ने सोहैल खान को पूरी तरह नकार दिया।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *