आइपीएल 2021 में अब तक 12 मैच हो चुके हैं और ऑरेंज कैप और पर्पल कैप को लेकर जंग जारी है। दोनों पर भारतीय खिलाड़ियों का कब्जा है। ऑरेंज कैप जहां दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर शिखर धवन के पास है। वहीं पर्पल कैप रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के हर्षल पटेल के पास है। ऑरेंज कैप की रेस में टॉप पांच बल्लेबाजों में केवल एक विदेशी बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल हैं। वहीं पर्पल कैप की बात करें तो इसमें भी भारतीय खिलाड़ियों का ही दबदबा दिख रहा है। टॉप पांच में चार भारतीय गेंदबाज हैं। इनमें से तीन अनकैप्ड हैं।

Ipl 2021 Venue And Schedule May Change Due To Increasing Cases Of Covid 19, Bcci Working On Plan B - Ipl 2021: Bcci को बदलना पड़ सकता है प्लान, महाराष्ट्र में संक्रमण

हर्षल पटेल, आवेश खान और चेतन सकारिया ने अभी तक टीम इंडिया के लिए किसी भी फॉर्मेट में नहीं खेले हैं। वहीं राहुल चाहर, भारत के लिए तीन टी-20 मैच खेल चुके हैं। बता दें कि आइपीएल शुरू होते ही खिलाड़ियों के बीच ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस शुरू हो जाती है। टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने बल्लेबाज को ऑऱेंज कैप और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप मिलता है।

IPL 2021 Indian Players dominating Orange and Purple Cap race only one foreigner among top five batsmen and bowlers

ऑरेंज कैप (टॉप पांच बल्लेबाज)
1 शिखर धवन (DC) चार मैचों में 57.75 की औसत से 231 रन। दो फिफ्टी।
2 ग्लेन मैक्सवेल (RCB) तीन मैचों में 58.66 की औसत से 176 रन। दो फिफ्टी।
3 केएल राहुल (PBKS) तीन मैचों में 52.33 की औसत से 157 रन। दो फिफ्टी।
4 नीतीश राणा (KKR) तीन मैचों में 51.66 की औसत से 155 रन। दो फिफ्टी।
5 ऱोहित शर्मा (MI) चार मैचों में 34.50 की औसत से 138 रन। अभी एक भी फिफ्टी नहीं लगाए हैं।

पर्पल कैप (टॉप पांच गेंदबाज)
1 हर्षल पटेल (RCB) तीन मैच में 5.75 की इकोनॉमी से 9 विकेट।
2 आवेश खान (DC) चार मैचों में 7.35 की इकोनॉमी से 8 विकेट।
3 राहुल चाहर (MI) चार मैचों में 7.37 की इकोनॉमी से 6 विकेट।
4 ट्रेंट बोल्ट (MI) चार मैचों में 7.27 की इकोनॉमी से 6 विकेट।
5 चेतन सकारिया (RR) चार मैचों में 8.33 की इकोनॉमी से 6 विकेट।

Mohammed Siraj IPL 2021 RCB Team Player: मोहम्मद सिराज क्या इस बार बनेंगे RCB की बॉलिंग के सिरमौर? | Mohammed Siraj IPL 2021 RCB Team Player Profile Stats ICC Ranking Photos Videos

बात करें पर्पल कैप में मो’हम्मद शमी और मो’हम्मद सिराज के स्थान की तो शमी 10वां स्थान पर हैं जबकि सिराज 14 स्थान पर काबिज हैं.