आईपीएल के दूसरे फेज के पहले मैच में चेन्नई ने जबकि दूसरे मैच में KKR ने जीत दर्ज की.

आईपीएल के अब तक खेले गये सभी संस्करणों में गेंदबाजों और बल्लेबाजों का प्रदर्शन मिला जुला रहा है. आईपीएल के कई संस्करणों में ऐसे मौके आये जब पार्ट टाइम गेंदबाजों ने जबरदस्त गेंदबाजी कर टीम को जीत दिलाई. आईपीएल के अब तक खेले गये सभी सीजन में कई बार गेंदबाजों ने हैट्रिक लेने का कारनामा किया. आज के इस लेख में हम आपको आईपीएल में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं. आइये जानते हैं इनके बारे में-

अमित मिश्रा
अमित मिश्रा आईपीएल में तीन बार हैट्रिक लेने वाले एकमात्र गेंदबाज है। लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने 2008 में दिल्ली डेयरडेविल्स (2008), 2001 में डेक्कन चार्जर्स और 2013 में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए हैट्रिक लगाई थी। पूर्व भारतीय लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने आईपीएल में अभी तक 154 मैचों मे 166 विकेट लिए हैं।

रोहित शर्मा (डेक्कन चार्ज)
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा अभी तक पांच बार मुंबई इंडियंस को आईपीएल का खिताब जीता चुके हैं|

Outlook Photo Gallery : Day 19 - Deccan Chargers V/s Mumbai Indians: Deccan  Chargers Rohit Sharma, third from left, and his teammates, celebrate the  dismissal of Mumbai Indians Jean Paul Duminy. Man-of-the-match,आईपीएल में रोहित शर्मा ने हैट्रिक लेने का कारनामा मुंबई के विरुद्ध किया था। रोहित ने 2009 में हैदराबाद डेक्कन चार्जर्स (DC) के लिए खेलते हुए हैट्रिक लेने का कमाल किया था।

युवराज सिंह
सिक्सर किंग के नाम से मशहूर युवराज सिंह ने आईपीएल में 132 मैचों में 29.27 की औसत से 36 विकेट हासिल किये हैं। युवराज सिंह आईपीएल में अब तक 2 बार हैट्रिक ले चुके हैं। आइपीएल-2009 में युवराज सिंह ने पहली हैट्रिक रॉयल चैलेंजर बैंगलुरु (RCB) के खिलाफ जबकि दूसरा हैट्रिक भी साल 2009 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ किया था। युवराज सिंह एक ही सीजन में दो बार हैट्रिक लेने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं|

लक्ष्मीपति बालाजी
भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी ने 2008 में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आईपीएल इतिहास की पहली हैट्रिक लेने का कारनामा किया था।

अजीत चंदीला (राजस्थान रॉयल्स)
राजस्थान रॉयल्स के अजीत चंदीला ने 2012 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ हैट्रिक लेने का कमाल किया था। राजस्थान की तरफ से खेलते हुए अजीत ने आईपीएल के 12 मैचों में 22 की औसत से 11 विकेट हासिल किये।