इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के लिए गुरुवार को खिलाड़ियों की नीलामी की जा रही है. फ्रेंचाइजी टीमों ने सीजन 13 के बाद कुछ खिलाड़ियों को रीलीज किया था. जिसके बाद आई फ्रेंचाइजी टीमों में 61 खिलाड़ियों की जगह खाली है. खाली जगह भरने के लिए आईपीएल 2021 नीलामी जारी है.
यह नीलामी की प्रक्रिया चेन्नई में दोपहर 3 बजे से शुरू हुई, जिसका सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के अलग अलग चैनलों पर किया जा रहा है. इस नीलामी में कुल 292 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी. माना जा रहा है कि यह टूर्नामेंट अप्रैल के दूसरे या तीसरे सप्ताह तक शुरू हो सकता है. आईपीएल नीलामी 2021 में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ियों की सूची में क्रिस मॉरिस पहले पायदान पर हैं. इन्हें 16.25 करोड़ रुपए में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने खरीदा.
लिस्ट में दुसरे नंबर पर कायल जेमिसन हैं जिन्हें 15 करोड़ रुपए में रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर ने खरीदा. लिस्ट में तीसरे पायदान पर ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल हैं जिन्हें 14.25 करोड़ में रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर ने खरीदा. इस सूची में जाय रिचर्डसन14 करोड़ रूपये के साथ चौथे पायदान पर हैं.
लिस्ट में पांचवें पायदान पर कृष्णप्पा गौतम (9.25 करोड़, चेन्नई सुपरकिं,ग्स) जबकि छठे पायदान पर राइली मेरिडिथ (8 करोड़, पंजाब किं,ग्स) हैं. सूची में मोईन अली (7 करोड़ चेन्नई सुपर किं,ग्स) और शाहरुख खान (5.25 करोड़, पंजाब किं,ग्स)आठवें नंबर पर हैं. नाथन कुल्टर नाइल को 5 करोड़ रुपए में मुंबई इंडियंस ने खरीदा वो लिस्ट में नौवे नंबर जबकि शिवम दुबे 4.40 करोड़ रुपए में राजस्थान रॉयल्स के द्वारा खरीदे गये.