रविवार से दुनिया की सबसे बड़ी लीग आईपीएल के दूसरे फेज के मैच शुरू होने वाले हैं.

आईपीएल 2021 के दूसरे फेज का पहला मैच मुंबई और चेन्नई के मध्य खेला जाना है. आईपीएल 2021 के पहले हाफ में कमाल का प्रदर्शन करने वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम 22 सितंबर को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दूसरे हाफ में अपने अभियान की शुरुआत करेगी.

आईपीएल 2021 की शुरुआत इसी साल अप्रैल में भारत में हुई थी. हालांकि कुछ खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ सदस्यों के कोरोना संक्रमित होने के बाद आईपीएल को बीच में हो स्थगित कर दिया गया था. अब 19 सितंबर से एक बार फिर दुनिया की इस सबसे लोकप्रिय टी20 लीग की शुरुआत हो रही है.

आपको बता दें इसे आईपीएल 2021 का दूसरा हाफ कहा जा रहा है. गौरतलब है कि आईपीएल 2021 के पहले हाफ में दिल्ली कैपिटल्स ने आठ मैचों में से छह मैचों में जीत दर्ज थी. इस हिसाब से दिल्ली की टीम प्वाइंट टेबल में पहले नंबर पर मौजूद है.

IPL 2021: आवेश खान बने फैन ब्वॉय, RCB तिकड़ी का लिया ऑटोग्राफ/IPL 2021  Avesh Khan fan boy moment gets an autograph from Virat Kohli Glenn Maxwell  and AB de Villiers after DCवहीं अब दूसरे हाफ में अब दिल्ली की टीम को छह मैच और खेलने हैं. दिल्ली की टीम का प्ले ऑफ में क्वालीफाई करना लगभग तय है. वहीं दूसरे हाफ में दिल्ली का पहला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से होने जा रहा है.

आपको बता दें यह मैच शाम 07:30 बजे से खेला जाएगा. दिल्ली के गेंदबाज आवेश खान अगर मैच में 04 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे.

वहीं अगर हर्षल पटेल 04 विकेट और निकाल लेते हैं तो वह आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में शमी और मलिंगा (20-20 विकेट) को पीछे छोड़ देंगे. सिराज के पास भी अपने आप को साबित करने का सुनहरा मौका है. आपको बता दें 19 सितंबर को मुंबई का मुकाबला चेन्नई की टीम से होगा