इंडियन प्रीमियर लीग विश्व का सबसे दिलचस्प टूर्नामेंट है, न केवल दर्शकों के लिए बल्कि खिलाड़ियों में भी इस लीग में खेलने को लेकर गहरी उत्सुकता होती है। और हो भी क्यों न? यह लीग उन्हें कम समय में मोटी राशि कमाने का मौका देता है। लेकिन पिछले कुछ वर्षों में आईपीएल कुछ बड़े वि’वा’दों से गुजरा है।

IPL पर बड़ी खबर: 4 महीने बाद शुरू हो जाएगा 14वां सीजन, जानिए भारत में खेला जाएगा या UAE में! ipl 14 four month away will start in march 2021 | TV9 Bharatvarshफिर भी सच यह है कि आईपीएल प्रशंसकों से कई काले सच छुपाता है। लेकिन आज हम आपको आईपीएल के 5 काले सच बताने जा रहे हैं जिसे आपको जरूर जानना चाहिए।

ये हैं आईपीएल के इतिहास के वो 5 काले रहस्य, जिनसे फैंस आज तक हैं अनजान 2

5. फेक आईपीएल प्लेयर ब्लॉग:
आईपीएल 2009 के समय यह ब्लॉग चर्चा का विषय बना हुआ था। इस ब्लॉग पर कोलकाता नाइट राइडर्स के टीम के विषय में लिखा गया था। इस ब्लॉग में शाहरुख खान एक लिए गं’दे शब्दों का प्रयोग किया गया था। इसके अलावा सचिन तेंदुलकर को लेकर भी कई खराब शब्द लिखा गया। शुरुआत में आकाश चोपड़ा और संजय बांगर पर शक किया गया कि ये ब्लॉग उनके द्वारा ही लिखा गया है क्योंकि शुरुआत में उस ब्लॉग पर लिखा था कि वो प्लेइंग इलेवन में जगह न मिलने के कारण अपनी भ’ड़ा’स निकाल रहा है। बाद में पता चला कि इस ब्लॉग को अनुपम मुखर्जी नाम का एक शख्स हैंडल कर रहा था।

5 Dark secrets leaked by IPL cheerleaders

#4. दर्शकों के बुरे बर्ताव को लेकर चीयरलीडर्स का बयान:
साल 2012 में विदेशी चीयरलीडर्स ने यह कहकर सबको चौंका दिया कि भारतीय दर्शक उनको गं’दे-गं’दे इशारे करते हैं और अ’श्ली’ल शब्दों का प्रयोग करते हैं। उन्हें छोटे-छोटे कपड़े पहनाकर नाचने को कहा जाता है जबकि भारतीय चीयरलीडर्स को पूरे और प’रं’प’रा’गत कपड़े पहनाकर नाचने को कहा जाता है।

5 norms IPL 2020 might not follow due to the Coronavirus outbreak

#3. आफ्टर पार्टी का दृश्य:
आईपीएल के बाद आफ्टर पार्टी का चलन सालों से चला आ रहा है। लेकिन इसको लेकर भी वि’वा’द हो चुका है। विदेशी चीयर गर्ल्स ने कुछ बड़े खिलाड़ियों के ऊपर छे’ड़’छाड़ का आरोप भी लगाया था। इसके अलावा, दो खिलाड़ियों ने एक रे’व पार्टी में भी भाग लिया था और वे अ’वैद्य रूप से ड्र’ग्स भी लेते थे।

चुनाव कार्यालय से 55 लाख रुपये की चोरी, निर्वाचन अधिकारी निलंबित - Election officer suspended in assam in lakhs poll money theft case - Latest News & Updates in Hindi at India.com Hindi

#2. काला धन:
आईपीएल के अनकैप्ड खिलाड़ियों के पास आय का अप्रत्यक्ष तरीका भी होता है। उल्लेखनीय रूप से, कार और कई ल’क्ज’री वस्तुएं एवं व्यावसायिक भागीदारी जैसे पुरस्कार उन्हें दिए जाते हैं लेकिन बीसीसीआई को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।

श्रीसंत को प्रतिबंध हटने पर बीसीसीआई को इस खिलाड़ी का पत्र

#1. मैच फि’क्सिं’ग:
मैच फि’क्सिंग को लेकर वि’वा’दों से आईपीएल का बड़ा गहरा नाता रहा है। साल 2012 और 2013 में स्पॉ’ट फिक्सिंग में कई बड़े खिलाड़ियों का नाम सामने आया। बीसीसीआई ने कड़ा रुख अपनाते हुए कुछ खिलाड़ियों के ऊपर आजीवन प्र’ति’बं’ध भी लगाया गया जबकि चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स टीम के ऊपर 2-2 साल का प्र’ति’बं’ध भी लगाया गया।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *