आईपीएल 2021 का आगाज मुंबई और बैगलोर के मध्य खेले गये मैच से हो गया है. चेन्नई सुपर किं,ग्स के कप्तान धोनी आईपीएल में सबसे सफल कप्तानों में से एक है. धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किं,ग्स ने आईपीएल का तीन बार खिताब अपने नाम किया है. चेन्नई सुपर किं,ग्स की टीम में अनुभवी खिलाड़ियों के साथ साथ युवा खिलाड़ी भी मौजूद है.
गौरतलब है कि साल 2020 का आईपीएल चेन्नई सुपर किं,ग्स के लिए अच्छा नहीं गया था और पहली बार टीम प्ले ऑफ तक नहीं पहुंची थी. बता दें कि इमरान ताहिर ने साल 2018 चेन्नई के साथ करार किया था और साल 2019 में उन्होंने आईपीएल की पर्पल कैप अपने नाम की थी. इस बार भी आईपीएल में इमरान पीली जर्सी में खेलते हुए दिखेंगे अब देखना होगा कि साल 2021 में ताहिर का प्रदर्शन कैसा रहता है. इमरान ताहिर के नाम आईपीएल खेलने से पहले ही एक शानदार रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.
इमरान ताहिर आईपीएल में खेलने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गये हैं. दक्षिण अफ्रीका के लिए खेलने वाले इमरान 42 साल की उम्र पूरी कर चुके हैं जबकि क्रिस गेल 41 बरस के हो चुके हैं और आईपीएल में हिस्सा लेने वाले वह दूसरे सबसे उम्रदराज प्लेयर हैं और धोनी इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं. आपको बता दें दक्षिण अफ्रीका की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट खेl चुके पाकिस्तानी मूल के अनुभवी लेग स्पिनर इमरान ताहिर का जन्म पाकिस्तान में हुआ था.
ताहिर पाकिस्तान के लाहौर में पले-बढ़े हैं और 2005 तक इसी शहर में रहे. वह पाकिस्तान की अंडर-19 टीम के लिए भी खेले और पाकिस्तान-ए का प्रतिनिधित्व भी किया. हालांकि इमरान ताहिर सीनियर टीम के लिए नहीं खेल पाए लेकिन आईपीएल में धमाल मचाने के लिए इमरान तैयार हैं.