रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2021 का 19वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम को प्लेसिस और गायकवाड की ओपनिंग जोड़ी ने सधी हुई शुरुआत दिलाई। गायकवाड ने 25 गेंद पर 4 चौका और 1 छक्का जड़ते हुए 33 रन जबकि प्लेसिस ने 41 गेंद पर 5 चौके और एक छक्का जड़ते हुए 50 रन की पारी खेली।
10वें ओवर में युजवेंद्र चहल ने गायकवाड (33) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा।.तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रैना ने हर्षल पटेल की गेंद पर आउट होने से पहले 3 छक्के उड़ाते हुए 18 गेंद पर 24 रन बनाये. जडेजा के तूफानी 28 गेंदों पर 5 छक्के और 4 चौके की मदद से 68 रन की मदद से 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 191 रन बनाये.
आरसीबी ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 122 रन बनाए और चेन्नई ने इस मैच को 69 रन से जीत लिया. चेन्नई की यह मौजूदा सीजन की लगातार चौथी जीत है. इसी के साथ महेंद्र सिंह धोनी की टीम 8 अंकों के साथ तालिका में टॉप पर पहुंच गई है. आरसीबी के भी 8 अंक हैं लेकिन वह दूसरे नंबर पर है. इमरान ताहिर ने 4 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट लिए और वह आईपीएल 2021 में खेलने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गये. आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में ताहिर ने राशिद खान और इरफ़ान पठान (80-80 विकेट) को पीछे छोड़ा.