आईपीएल नीलामी में इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली को चेन्नई सुपर किं,ग्स ने सात करोड़ रुपये में खरीदा. मोईन आईपीएल 2020 में रॉ,यल चै,लेंजर्स बैंगलोर की टीम का हिस्सा थे लेकिन अब वह एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ खेलते दिखेंगे. वहीं बांग्लादेश के शाकिब अल हसन को कोलकाता ना,इट रा,इडर्स ने 3.20 करोड़ में खरीदा.
शाकिब पिछले साल इस लीग का हिस्सा नहीं थे और शाकिब का बेस प्राइज़ दो करोड़ रुपये था. शाकिब से पहले ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ ग्ले,न मै,क्सवेल को 14.25 करोड़ रुपये में रॉ,यल चै,लेंजर्स बैं,गलोर ने खरीदा. मै,क्सवेल को खरीदने के लिए चेन्नई सुपर किं,ग्स ने बहुत कोशिश की लेकिन प,र्स में पैसें कम होने के वजह से वो इस खिलाड़ी को नहीं खरीद सकी. आपको बता दें पंजाब की टीम ने शाहरुख खान को 5.25 करोड़ रुपए में खरीदा.
गौरतलब है कि तमिलनाडु के इस ऑलराउंडर ने 2021 के मुश्ताक अली ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया था. 25 वर्षीय शाहरुख खान ने इस लीग में चार मैचों में 220 की स्ट्रा,इक रेट से रन बनाए थे.
When you get a certain "Shahrukh Khan" in your side 😉😉 @PunjabKingsIPL @Vivo_India #IPLAuction pic.twitter.com/z4te9w2EIZ
— IndianPremierLeague (@IPL) February 18, 2021
फि,निशर की तलाश कर रही पंजाब की टीम के लिए यह बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं. 20 लाख प्रा,इज वाले शाहरुख खान को पंजाब की टीम ने 26 गु,ना ज्यादा कीमत पर खरीदा.