आफिसर बनने का ख्वाब हमारे देश के ज्यादातर युवा देखते हैं, वो अधिकारी बनकर समाजसेवा करना चाहते हैं.

हर किसी शख्स का ये ख्वाब पूरा नहीं हो पाता है, बड़ी परीक्षा में साक्षात्कार राउंड सबसे अधिक कठिन माना जाता है. इंटरव्यू के दौरान उम्मीदवार से बेहत पेचीदे और ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं. साक्षात्कार कैंडीडेट की मनोस्थिति और समझदारी को परखने के लिए भी कराया जाता है.

आज हम इस खबर में आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल लेकर आएं हैं. जो आपके इग्जाम को लेकर महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं.

सवाल जो आपके लिए हो सकते हैं अहमः

सवालः एक ऊंट का मुंह उत्तर में हैं, दूसरे का दक्षिण में, क्या वे दोनों एक ही बर्तन में एक साथ खाना खा सकते हैं?
जवाबः जी हां, क्योंकि वो आमने-सामने बैठे हैं.

सवालः केंद्रशासित प्रदेश दादर नगर हवेली भारत के किन राज्यों के बीच में स्थित है?
जवाबः गुजरात और महाराष्ट्र

सवालः किस राज्य को पहले NEFA के नाम से जाना जाता है.
जवाबः अरुणांचल प्रदेश

सवालः चांद पर खेला जाना वाला पहला खेल कौन सा था?
जवाबः गोल्फ एक ऐसा खेल है जो चांद पर भी खेला जाता है.

सवालः कौन से देश में सिर्फ 40 मिनट की रात होती है?
जवाबः नार्वे

सवालः यदि लड़की अपने कपड़े उतार दे तो क्या होगा?
जवाबः लड़क ने जिस तार पर अपने कपड़े सुखाए हैं वो तार कपड़े उतारने के बाद खाली हो जाएगा.

सवालः वह कली जो पत्तों में इस तरह छिप जाती है कि दिखाई नहीं पड़ती है?
जवाबःछिपकली

(साभार)