हमारे देश में हर साल IAS की परीक्षा होती है और देश के ज्यादातर नवजवानों का ये सपना होता है की वो पढ़-लिखकर IAS IPS ऑफिसर बने.

हर साल लाखों की संख्या में उम्मीद्वार इस परीक्षा की तैयारी करते है और फिर इस परीक्षा में स’म्मि’लित होते है. आपको बता दे कि उनमे से कुछ ही उम्मीद्वार होते है जो इस परीक्षा में पास हो पाते है. क्योंकि IAS की परीक्षा हमारे देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है. और इसे क्रैक करना बहुत ही कठिन होता है.

Top 5 Academic Interview Answers - career-advice.jobs.ac.ukबता दे UPSC की परीक्षा तीन चरणों में समाप्त होती है,आख़री चरण में उम्मीद्वार का इंटरव्यू लिया जाता है जिसमे उम्मीदवार के सामान्य ज्ञान के अलावा उसकी मानसिक क्षमता को परखा जाता है. और बहुत बार तो UPSC के इस इंटरव्यू में उम्मीदवार से अजीबोगरीब और ट्रिकी सवाल पूछे जाते है. इस से अच्छे अच्छों का दिमाग घुम जाता है और इस सवालों का जवाब देना कई उम्मीदवार के लिए बहुत कठिन हो जाता है. आज हम आप सब के लिए कुछ ऐसे ही महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब लेकर आये है. तो आइये डालते है इसपर के नजर-

1. सवाल: कौन सा चीज़ है, जो कभी नहीं सड़ता?

जवाब: शहद

 

2. सवाल- कौन से देश में सूरज आधी रात को भी चमकता है?

जवाब- नॉर्वे

 

3: दुनिया में किस देस की लड़की से शादी करने पर वहां की सरकार नौकरी देती हैं?

जवाब : आइसलैंड दुनिया का एक मात्र ऐसा देश है, जहाँ लड़की से शादी करने पर सरकारी नौकरी मिलती हैं, इस नौकरी से तकरीबन तीन लाख प्रति महीने वेतन के साथ वहां की सिटिजनशिप मुफ्त में दी जाती है.

 

4. सवाल: ऐसी कौन सी चीज है, जिसे पति और पत्नी दोनों रात को लेना पसंद करते हैं ?

जवाब: नींद

 

5. सवाल : भारत का सबसे ऊंचा बांध यानी टिहरी बाँध किस नदी पर स्थित है?

जवाब: टिहरी बाँध टेहरी विकास परियोजना का एक प्राथमिक बाँध है जो उत्तराखण्ड राज्य के टिहरी जिले में स्थित है।

 

Source.