इंसान पढ़ लिखकर यही सपना देखता है कि वह कोई अच्छी नौकरी करें।

मौजूदा समय में ज्यादातर नौजवानों का यही सपना होता है कि बड़े अधिकारी बने और बड़ी नौकरी हासिल करें. आज हम आपको इस लेख के माध्यम से कुछ ऐसे सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं जो आपके काम आ सकते हैं।

Tips to expertly answer the no. 1 interview question: 'Tell us about yourself' | Canadian Immigrant

सवाल- अगर आप डीएम हैं और आपको खबर मिलेगी दो ट्रेन आपस में भीड़ गईं तो आप क्या करेंगे?

जवाब- सबसे पहले पता लगाएंगे कि कौन सी गाड़ी में टक्कर हुई है। माल गाड़ी है सवारी गाड़ी। उसके बाद एक्शन लेंगे।

सवाल- वह कौन सा प्राणी है जो दूध और अंडा दोनों देता है?

जवाब- इस सवाल का सही जवाब है “प्लैटिपस”, यह दूध और अंडा दोनों देता है।

सवाल- ऐसी कौन सी चीज है जिसकी जरूरत सर्दियों में ज्यादा है लेकिन वह गर्मी में अधिक मिलती है?

जवाब- सर्दियों के मौसम में धूप की जरूरत अधिक होती है लेकिन गर्मियों में धूप अधिक मिलती है। इसलिए इसका सही जवाब है “धूप”।

सवाल- वह क्या है जो लिखता है लेकिन पेन नहीं, चलता है लेकिन पैर नहीं, टिक-टिक करता है लेकिन घड़ी नहीं?

जवाब- इस सवाल का सही जवाब है?”टाइपराइटर”।

सवाल- दुनिया में सबसे ज्यादा डाकघर किस देश में है?

जवाब- “भारत” एक ऐसा देश है जहां पर दुनिया में सबसे ज्यादा डाकघर हैं।

सवाल- शरीर का ऐसा कौन सा अंग है जो बचपन से बूढ़े होने तक कभी नहीं बढ़ता?

जवाब- आंख।

सवाल- ऐसी कौन सी चीज है जो पानी पीते ही मर जाती है?

जवाब- अब ज्यादातर लोग इस सवाल को देखकर यही सोच रहे होंगे कि जल तो जीवन होता है, तो ऐसे में क्या चीज है जो पानी पीते ही मर जाती है। तो चलिए हम आपको इस सवाल का सही जवाब बताते हैं। “प्यास” एक ऐसी चीज है, जो पानी पीते ही मर जाती है।

सवाल- ऐसा कौन सा जीव है जो हाथ लगाते ही मर जाता है?

जवाब- “टिटोनी पक्षी” को हाथ लगाया जाए तो वह मर जाती है।

सवाल- ऐसा कौन सा जीव है जिसका दिमाग उसके शरीर से बड़ा होता है?

जवाब- “चींटी” एक ऐसी जीव है जिसका दिमाग उसके शरीर से बड़ा होता है।

सवाल- वो कौन सी चीज है जो औरत दिखाती है और मर्द छुपाता है?

जवाब- अक्सर इस तरह का सवाल सुनने के बाद दिमाग थोड़ा घूम जाता है परंतु यह सवाल दिखने में जितना कठिन है इसका जवाब भी उतना ही सरल है। इसका सही जवाब है “पर्स”। औरत हमेशा पर्स दिखा कर चलती है लेकिन आदमी पर्स छिपाकर चलता है।