केपटाउन में खेले गए तीसरे और निर्णायक टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को 7 विकेट से हराकर 3 मैचों की सीरीज पर 2-1 कब्जा जमा लिया. मैच के पांचवे दिन साउथ अफ्रीका ने भारत द्वारा निर्धारित 223 रनों के लक्ष्य को 3 विकेट खोकर 77.3 प्राप्त कर लिया. मैच की दोनो पारीयों में अर्धशतक बनाने वाले साउथ अफ्रीका के कीगन पीटर्सन को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज़ दिया गया.

दोनों पारियों में टीम हुई केवल कैच आउट
केपटाउन टेस्ट की पहली पारी में भारतीय टीम 223 रन बनाकर ढेर हो गई थी. वहीं दूसरी पारी में वो केवल 198 रन बना सकी. लेकिन दोनों पारियों में एक रोचक समानता रही. दोनों पारियों में भारत ने 20 विकेट गंवाए और सभी भारतीय बल्लेबाज कैच आउट हुए. ऐसा टेस्ट क्रिकेट

इतिहास में पहली बार हुआ है कि टीम से सभी खिलाड़ी कैच आउट हुए हैं.
144 साल के टेस्ट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
1877 में पहला टेस्ट मैच खेले जाने के बाद से आज तक ऐसा नहीं हुआ कि किसी टीम के सभी खिलाड़ी दोनों पारियों में कैच आउट हुए हैं. ऐसे में केपटाउन टेस्ट का नाम हमेशा के लिए रिकॉर्ड बुक्स में भारतीय बल्लेबाजों के आउट होने के तरीके की वजह से दर्ज हो गया.