एशिया कप में आज भारत और पाकिस्तान की टीम आमने सामने होंगी. दोनो ही टीमों के बीच एक घमासान मुकाबले की उम्मीद है. एशिया कप में टीम इंडिया अब तक 7 बार विजेता रह चुकी है. वहीं पाकिस्तान ने 2 बार यह खिताब जीता है. हांलकी, आज तक एशिया कप के फाइनल में ये दोनो टीमें कभी भी एक साथ नहीं खेल पाई हैं. लेकिन इससे अलग 12 दफा फाइनल मैच में एक दूसरे के आमने सामने आ चुकी हैं.

Benson & Hedges World Championship of Cricket (1985)
पहली बार दोनों के बीच 1985 में फाइनल खेला गया. 7 देशों के टूर्नामेंट में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 8 विकेट से मात दी थी. कृष श्रीकांत प्लेयर ऑफ द मैच रहे. 8 विकेट और 182 रन बनाने वाले रवि शास्त्री को प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला.

Austral Asia cup (1986)
1986 में यूएई में ऑस्ट्रल एशिया कप खेला गया. यह मुख्य एशिया कप से अलग है. इसमें 3 अन्य टीमें न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका भी थीं. फाइनल में जावेद मियांदाद ने अंतिम गेंद पर चेतन शर्मा पर छक्का लगाकर पाकिस्तान को जीत दिलाई थी. वे 114 गेंद पर 116 रन बनाकर नाबाद रहे थे. पाकिस्तान ने एक विकेट से रोमांचक जीत दर्ज करने में सफल रही थी.

Wills Trophy (1991)
विल्स ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को 72 रन से हराया. तेज गेंदबाज आकिब जावेद ने 37 रन देकर 7 विकेट लिए. उन्होंने रवि शास्त्री, सचिन तेंदुलकर और मोहम्मद अजहरुद्दीन को लगातार 3 गेंद पर आउट कर हैट्रिक पूरी की थी.

Top 5 India v Pakistan ODI clashes of all time

Austral Asia cup (1994)
1994 में यूएई में एक बार फिर ऑस्ट्रल एशिया कप खेला गया. इस बार फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को 39 रन से मात दी. आमिर सोहेल ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया.

Silver Jubilee Independence Cup (1998)
सिल्वर जुबली इंडिपेंडेंस कप का आयोजन बांग्लादेश में आयोजित किया गया. इसका पहला फाइनल 14 जनवरी को 1998 को खेला गया. सचिन तेंदुलकर ने गेंद और बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया. भारतीय टीम को आसान जीत मिली.

Specials – India v Pakistan ODI finals over the years – The Cricket Cauldron

Silver Jubilee Independence Cup (1998)
16 जनवरी को खेले गए इंडिपेंडेंस कप के दूसरे फाइनल को पाकिस्तान ने 6 विकेट से जीता. इस तरह से 3 मैच का फाइनल 1-1 से बराबर हो गया. मोहम्मद हसैन ने 4 विकेट झटके.

Silver Jubilee Independence Cup (1998)
इंडिपेंडेंस कप के तीसरे फाइनल को भारत ने रोमांचक अंदाज में 3 विकेट से जीता. ऋषिकेश कानितकर ने चौका लगाकर जीत दिलाई. सौरव गांगुली ने मैच में शतकीय पारी खेली.

Pepsi Cup (1999)
भारत में खेले गए पेप्सी कप के फाइनल को पाकिस्तान ने 123 रन के बड़े अंतर से जीता था. पहले इंजमाम उल हक ने अर्धशतक लगाया. इसके बाद तेज गेंदबाज अजहर महमूद ने 5 विकेट लेकर पाकिस्तान को बड़ी जीत दिलाई.

Coca cola Cup (1999)
1999 में ही शारजाह में खेले गए कोका कोला कप को भी पाकिस्तान ने आसानी से जीता. फाइनल में भारतीय टीम सिर्फ 125 रन ही बना सकी. वसीम अकरम ने 11 रन देकर 3 विकेट लिए.

Do you think the India-Pakistan match was fixed? - Quora

ICC T20 World cup (2007)
टीम इंडिया ने 2007 में टी20 वर्ल्ड कप का डेब्यू सीजन जीता. उसने फाइनल में पाकिस्तान को अंतिम ओवर में हराया. जोगिंदर शर्मा की गेंद पर एस श्रीसंत ने कप्तान मिस्बाह उल हक का कैच पकड़कर जीत दिलाई थी.

Kit ply Cup (2008)
बांग्लादेश में 2008 में खेले गए ट्राई सीरीज के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को 25 रन से हराया. सलमान बट और यूनुस खान ने शतक जड़ा. फिर तेज गेंदबाज उमर गुल ने 4 विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई.

Cricketers delighted as ICC gives Pakistan hosting rights for Champions Trophy 2025 - Cricket - geosuper.tv

ICC Champion Trophy (2017)
अंतिम बार दोनों टीमें 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में आमने-सामने थीं. पाकिस्तान ने यह मैच 180 रन के विशाल अंतर से जीता था. फखर जमां के शतक के बाद मोहम्मद आमिर ने घातक गेंदबाजी की.