भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव टी20 फॉर्मेट में सफल रहे हैं. उन्होंने कई मौकों पर टीम इंडिया के शानदार प्रदर्शन किया है.

लेकिन सूर्या अभी तक टेस्ट फॉर्मेट में डेब्यू नहीं कर सके हैं. हालांकि भारतीय टी20 टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या का कहना है कि उन्हें जल्द ही मौका मिल सकता है. हार्दिक ने सूर्या को टीम इंडिया के लिए बेहद जरूरी खिलाड़ी बताया है.

 

उन्होंने कहा, ”मैंने पहले भी सूर्या के लिए कहा है कि वे इंटरनेशनल क्रिकेट देर से खेले. मैं 2020 से ही उनके भारतीय टीम का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक था. लेकिन, दुर्भाग्य से ऐसा जल्दी नहीं हो सका. अब भगवान ने उन्हें वह दिया जो पास्ट में नहीं मिला था.”

 

हार्दिक ने कहा, “मैं केवल शुभकामनाएं दे सकता हूं और मुझे आशा है कि वह भारतीय टीम के लिए रन बनाना जारी रखेंगे. वे जीवन में और अधिक सफल होंगे और अधिक रन बनाएंगे. मेरे और मेरी टीम के लिए सूर्या शानदार रहे हैं.”

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *