भारत और श्रीलंका के बीच आज से तीन मैचों की टी20 सीरीज शुरू हो रही है. इसका पहला मैच मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेला जाएगा. ये मैच दोनों टीमों का साल 2023 का पहला मैच है और दोनों ही टीमें जीत से शुरुआत करना चाहेंगी.
भारत के लिए ये एक मैच एक नई शुरुआत हो सकती है क्योंकि इस सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पंड्या हैं. पंड्या को बीसीसीआई ने टी20 टीम का कप्तान नियुक्त किया है और उन्हीं के दम पर अब भविष्य की टीम तैयार करेगी. इस लिहाज से ये टीम इंडिया के लिए नई शुरुआत है. पंड्या भी कोशिश करेंगे कि उनसे जो उम्मीदें लगाई गई हैं वो वह पूरी कर सकें. वह इस मैच को जीत अच्छी शुरुआत करना चाहेंगे.