ICC मेंस टी 20 विश्वकप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.

टी20- वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार भारत को पाकिस्तान के विरुद्ध हार का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा पहली बार टीम इंडिया को टी-20 इंटरनेशनल (T20I) में 10 विकेट से हार मिली है.

आपको बता दें इससे पहले टीम इंडिया को कभी भी टी-20 इंटरनेशनल में 10 विकेट से हरा से का सामना नहीं करना पड़ा था. कल खेले गये मैच में भारत ने 20 ओवर में 151 रन बनाए.

लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 17.5 ओवर में 152 रन बनाकर मैच को जीत लिया. पाकिस्तान की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज रिजवान ने 79 और बाबर आजम ने 68 रन बनाए.

पाकिस्तान के इन दोनों ने जमकर बल्लेबाजी की और भारत के गेंदबाजों को विकेट लेने के लिए तरसा दिया. मैच में बायें हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (तीन विकेट) को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिये मैन ऑफ द मैच चुना गया.

जीत के बाद पूरा पाकिस्तान जश्न में डूब गया. पाकिस्तान की एतिहासिक जीत का जश्न लोगों ने सड़कों पर उतर कर डांस कर के मनाया. आपको बता दें विश्व कप के इतिहास में पाकिस्तान की भारत के खिलाफ यह पहली जीत है.

https://twitter.com/Mubeen_says/status/1452504072167231489

वहीं लाइव मैच के दौरान वीडियो में मलिक बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे होते हैं, ऐसे में भारतीय फैन्स मलिक को ‘जीजाजी, जीजाजी’ कहते हुए नजर आ रहे हैं. पाक टीम के बल्लेबाज मलिक फैन्स की इन बातों को सुनकर मुस्कुराते भी हैं.