बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) ने माउंट मौन्गानुई टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. बांग्लादेश की टीम ने बल्लेबाजों के कमाल के प्रदर्शन के दम पर अपनी पहली पारी में 458 रनों का विशाल स्कोर बनाया.

जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने सिर्फ 147 रन पर ही 5 विकेट खो दिए हैं. चौथे दिन स्टंप्स के समय रॉस टेलर 37 और रचिन रविंद्र 6 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे. इससे पहले मैच के चौथे दिन बांग्लादेश की टीम ने अपने कल के स्कोर 401/6 से आगे खेलना शुरू किया.

बांग्लादेश की पूरी टीम 458 रन बनाकर पवेलियन लौट गयी. इस तरह से बांग्लादेश ने पहली पारी के आधार पर न्यूजीलैंड से 130 रनों की बढ़त हासिल की. कीवी टीम की तरफ से ट्रेंट बोल्ट ने सबसे अधिक 4 विकेट हासिल किये.

पहली पारी में 130 रन पिछड़ी किवी टीम दूसरी पारी में भी कमाल नहीं कर सकी. टीम ने शुरुआत में ही सलामी बल्लेबाज को खो दिया. कप्तान टॉम लैथम 14 रन बनाकर तस्कीन अहमद का शिकार बने.

इसके बाद डेवोन कॉनवे और विल यंग ने दूसरे विकेट के लिए 34 रनों की साझेदारी निभाई. किवी बल्लेबाज छोटी-छोटी साझेदारियां निभाने के बाद पवेलियन लौट गये. बांग्लादेश की टीम इस मैच में जीत के बेहद करीब है. दूसरी पारी में इबादत हुसैन अब तक 04 विकेट ले चुके हैं. बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड में 2015 के बाद सर्वाधिक स्कोर बनाने के मामले में भारत-पाकिस्तान और श्रीलंका को पीछे छोड़ा.