हमारे देश में आईएस (IAS) का बहुत महत्व हैं. दरअसल भारत में ब्रि’टि’श शा’स’न और आ’जा’दी से पहले ही भारतीय सि’वि’ल से’वा यानी की आईएस (IAS) की शुरुआत हुई थी. आजादी के बाद भारत में कई सारे बदलाव हुए थे लेकिन इतनी कड़ी चु’नौ’ति’यों के बाद भी आजकल ये सबके बीच आकर्षण बनता जा रहा हैं. बता दें, की (IAS) की परीक्षा इतनी मुश्किल होती हैं , जिसमें लाखों लोग की परीक्षा देते हैं पर सिर्फ कुछ ही लोग सफल हो पाते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे अलग और अजीब सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इंटरव्यू के दौरान पूछे जाते हैं.
आपको एक ख़ास बात ये भी बता दे की , भारतीय सि’वि’ल सेवा के इंटरव्यू में भी बहुत से अजीबों- गरीब और कठिन प्रश्न पूछे जाते है जिनका सही जवाब देना बहुत ही मुश्किल काम हैं. ऐसे अलग और उलझा देने वाले सावालों से कई बार छात्र जवाब देने में नाकामयाब हों जाते हैं. कुछ दिनों से एक ऐसा ही अजीब प्रश्न काफी चर्चा का विषय बना हुआ है, जब एक छात्र से आई.ए.एस के इंटरव्यू के दौरान ये प्रशन्न पूछा गया तो उसका तो सिर ही चकरा गया था.
आयिए इन सवालों पर एक नज़र डालते हैं:
प्रश्न 1 : एक आदमी 12 किमी उत्तर की और, फिर 15 किमी पूर्व की और, फिर 19 किमी पश्चिम की और, फिर 15 किमी दक्षिण की और चलता है. तो वो आदमी अपने प्रारंभिक बिंदु से कितनी दूरी पर होगा?
उत्तर : 5 km
प्रश्न 2 : ऐसी कौन सी चीज है जो हमेशा गिरती पड़ती रहती है पर वो कभी टू’ट’ती नहीं है?
उत्तर : बारिश
प्रश्न 3 : लड़की के शरीर की कौन सी चीज हम खा सकते है?
उत्तर : लेडी फ़िंगर जिसे हिंदी में भिंडी बोलते है. जिसे हम खा सकते है.
इंटरव्यू में यह सवाल पूछा की लड़की के शरीर की कौन सी चीज हम खा सकते हैं ? जब उस छात्र से इस सवाल का जवाब पूछा गया तब वो तो सोच में ही पड़ गया था की आखिर ये कैसा अजीब सा सवाल हैं . लेकिन आपको जानकारी के लिए बताना चाहते हैं की जो भी लोग सिविल स’र्वि’सेज की पढाई कर रहे हैं या परीक्षा देने वाले है तो पहले इस तरह के सवालों की पूरी तैयारी कर के जाए.