इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट के मैच खेल जा रहे है और इस टूर्नामेंट में चौथे राउंड के मुकाबले समाप्त हो चुके हैं. इंग्लैंड के फर्स्ट क्लास क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट काउंटी क्रिकेट (County Cricket) में भारत, दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं.

दक्षिण अफ्रीका के महान बल्लेबाज हाशिम अमला इस समय काउंटी चैम्पियनशिप में स’रे की टीम की तरफ से खेल रहे हैं. Surrey की टीम ने मैच में Hampshire के 92 रन के जवाब में पहली पारी में 7 विकेट खोकर 560 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. इस दौरान हाशिम अमला 215 रन बनाकर रि,टायर ह’र्ट हुए जबकि स्मिथ 78 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

आपको बता दें इस सीरीज में अमला चौथी सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गये. सरे की टीम ने मैच में है,म्पशायर की टीम को एक पारी और 289 रन से मात देकर शानदार जीत हासिल की. है,म्पशा,यर के खिलाफ दोहरा शतक ठो’क’ने वाले हाशिम अमला ने 4 मैचों की 6 पारियों में 58.60 की की औसत से 1 शतक और एक अर्द्धशतक की मदद से 293 रन बनाये हैं.

हाशिम अमला का क्रिकेट करियर बेहद ही शानदार रहा है. आपको बता दें 36 वर्षीय अमला ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 124 टेस्ट, 181 वनडे और 44 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले.

जिसमें उन्होंने क्रम से 9282 रन , 8113 रन और 1277 रन बनाए हैं. टेस्ट में उनक 311 बेस्ट स्कोर है और इसके अलावा वनडे में 159 और टी-20 में नॉटआउट 97 रन बेस्ट स्कोर हैं. अमला ने दिसंबर 2004 में कोलकाता में भारत के खिलाफ टेस्ट में प,दा,र्प,ण किया था और उन्होंने पोर्ट ए,लिजा,बेथ में श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच खेला था.