जीवन में खुश रहना भी एक कला होती है और वो भी व्यक्ति इस कला को सीख लेता है.
वो अपने जीवन में जरुर ही सफल हो जाता है और वही एक प्यारी सी मुस्कान मानसिक तनाव से मुक्ति पाने में आपकी बहुत मदद कर सकती है और इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं ,तो देर किस बात की है, चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
दो दोस्त- यार कल रात घर देर से पहुंचा, बेल बजाई पर
बीवी ने दरवाजा खोला ही नहीं
पूरी रात सडक पर गुजारी…
दोस्त- फिर सुबह बीवी की खबर ली तूने?
नहीं यार, सुबह दारू उतरी तो याद आया अभी तो मेरी शादी
ही नही हुई है और चाबी तो जेब मे थी!
एक बार अकबर ने खुशी में सब कैदियों को रिहा कर दिया.
उन कैदियों में अकबर ने एक बहुत ही बुर्जुग कैदी को देखा.
अकबर- तुम कबसे कैद में हो?
बुर्जुग- आप के अब्बा के दौर से
यह सुनकर बादअकबरशाह की आंखों में आंसू आ गए
और कहा, “इसको दोबारा कैद में डाल दो!”
दो बुज़ुर्ग अदालत में तलाक के लिए गए.
जज ने पूछा- इस उम्र में तलाक क्यों लेना चाहती हैं आप?
महिला बोली- जज साहब! मेरे पति मुझ पर मानसिक अत्याचार कर रहे हैं.
जज ने पूछा- वो कैसे?
महिला ने कहा- इनकी जब मर्ज़ी होती है मुझे खरी-खोटी सुना देते हैं
और जब मैं बोलना शुरू करती हूं अपने कान की मशीन निकाल देते हैं.
बीवी सुहागरात को मोनू से घबराकर बोली.
बीवी- प्लीज, मेरे साथ कुछ मत करना.
मोनू (हैरानी से)- क्यों?
पत्नी- मैंने अपनी मम्मी से वादा किया है कि
मैं शादी के बाद ये बुरे काम छोड़ दूंगी.
एक नवविवाहित पत्नी रात को पति से..
पत्नी- चलो दो से तीन हो जाते हैं
पति ख़ुशी से- हां मेरी जान क्यों नहीं
पत्नी- मुझे ख़ुशी है कि तुम्हें इतना अच्छा लगा
कल सुबह मेरी मां हमारे साथ रहने आ रही है
पप्पू चुपके से नर्क से स्वर्ग में घुस गया.
देवताओं ने उसे पकड़ लिया और खूब पीटा.
मार खाने के के बाद पप्पू बड़ी मुश्किल से उठा और बोला…
पप्पू- तुम्हारी इन्हीं हरकतों की वजह से कोई
स्वर्ग में नहीं आता.
30 दिन से बिना बताये घर से गायब एक
हरियाणवी पति घर लौटा.
पत्नी- मैं थारे गम में बीमार पड़ी थी, जै मैं मर जाती तो?
पति- तो मैं कोण सा शमशान की चाबी अपने साथ ले गया था
इमरान हाशमी एक कॉस्मेटिक की शॉप पर गया
और दुकानदार से बोला..
इमरान हाशमी- भैया, एक लिपस्टिक देना
दुकानदार- साब, कौन सा कलर दूं?
इमरान हाशमी- यार कलर को गोली मार..बस टेस्ट अच्छा
होना चाहिए.
एक शादी में दो औरतें एक दूसरे का बहुत खयाल रख
रही थी. अगर एक बैठती तो दूसरी वाली कुर्सी साफ कर
देती अगर दूसरी वाली बैठती तो पहली वाली कुर्सी साफ
कर देती…
बाद में पता चला कि वो दोनों औरतें देवरानी और जेठानी
थीं और एक दूसरे की साड़ी पहन कर शादी में आई थीं