हंसना हम सबके सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है और इसीलिए हमे हंसने मुस्कुराने का कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहिए.

और इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है और हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़ने के बाद आप भी हंसे बिना रह नहीं पाएंगे. तो देर किस बात की है आइये शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

पति और पत्नी में जबरदस्त लड़ाई छिड़ी.
इतनी भंयकर कि पति ने मरने की धमकी दे डाली
और स्टूल पर चढ़कर फंदा पंखे में डालने की कोशिश करने लगा.
पत्नी (एकदम रिलैक्स होकर) – हो गया क्या जो करना चाह रहो हो,
जरा जल्दी करो, देर मत लगाओ, मुझे स्टूल की जरूरत है

2लल्लू डॉक्टर (कल्लू से) : देखो वो रही मेरी प्रेमिका
कल्लू : तुम उससे शादी क्यों नहीं कर लेते?
लल्लू डॉक्टर : कर तो लूँ, पर मेरा बड़ा नुकसान हो जाएगा
वह करोड़पति बाप की इकलौती बेटी है
और सिर्फ मुझसे ही इलाज करवाती है

पापा नाश्ता कर रहे थे, अचानक फोन बजा,
पापा- मेरे ऑफिस से होगा, पूछे तो बोल देना
मैं घर पर नहीं हूं. बेटी(फोन उठकर)- पापा घर पर ही हैं
पापा – अरे मैंने तो कहा था कि मना कर देना
बेटी – अरे फोन मेरे लिए था। उसके बाद पापा बेहोश

सहेली – मैं तो लुट गयी बर्बाद हो गयी
पिंकी – क्यों पति में पिटाई की क्या ?
सहेली – मेरे पति का ऑफिस में एक लड़की से चक्कर चल रहा है
पिंकी – तुमको कैसे पता ?
सहेली – मेरे बॉयफ्रेंड ने कल उनको एक लड़की के साथ देखा था…

लड़की: जानू, अपनी ये डायमंड रिंग मुझे दे दो। .
लड़का: क्यों डार्लिंग?
लड़की: मैं रोज़ इसे देखकर तुम्हें याद किया करूंगी?
लड़का: याद तो तुम वैसे भी मुझे किया करोग
लड़की: वो कैसे  .लड़का: ये सोचकर कि डायमंड रिंग मांगी थी पर साले ने दी नहीं”

पिंकी अपनी सहेली के घर गयी
पिंकी – यार कल मेरे बॉयफ्रेंड का बर्थडे है .चिंकी – Wowww
पिंकी – उसे क्या गिफ्ट दूँ ?
चिंकी – पैसे वाला है क्या ? पिंकी – हाँ पैसे वाला है
चिंकी – तो उसे फिर मेरा नंबर दे दे

एक वृद्ध सज्जन ने एक कम्पनी के दफ्तर में जाकर मैनेजर से कहा-
आपके दफ्तर में मेरा लड़का काम करता है
क्या मैं उससे मिल सकता हूं?
मैंनेजर ने उसे गौर से देखा और कहा- खेद है कि आप देर से आये
आपका अंतिम संस्कार करने के लिए
छुट्टी लेकर अभी-अभी गया है

संता अपने दोस्त को समझा रहा था
जो अमृत पीते हैं, उन्हें देव कहते हैं
जो विष पीते हैं, उन्हें महादेव कहते हैं
और जो गुस्सा पीते हैं, उन्हें ‘पतिदेव’ कहते हैं

लड़की (अपने दोस्त से)- फ्री हो क्या? मुझे बाज़ार तक जाना है,
और मेरी स्कूटी ख़राब हो गयी है
लड़का- तो क्या हो गया,
तुम तो अपने पापा की परी हो, उड़ कर चली जाओ

एक औरत अपनी पड़ोसन से- अगर तूने मेरे पति पर
डोरे डाले तो मैं शायद तेरे को माफ कर दूं,
लेकिन अगर तूने मेरी कामवाली बाई की तरफ जरा
सी भी नजर डाली तो तेरी पूरी दुनिया तबाह कर दूंगी
यह समझ लेना बस तू

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *