आज के लेख में आपके लिए लेकर आए हैं कुछ मजेदार जोक्स-

1- पठान : यार अभी तुम्हारा अम्मी का खाँसी कैसा है ?
दोस्त : खाँसी तो बंद हो गयी है
लेकिन अभी साँस रुक रुक कर आ रही है
पठान : फ़िक्र मत करो दोस्त
खुदा ने चाहा तो वो भी बंद हो जाएगी !

2- पठान दुकानदार से : भाई साहब एक रूपए का ईजी रिचार्ज कर दो
दुकानदार : एक रूपए के रिचार्ज से किसी को कॉल करनी है या मैसेज ?
पठान : करना तो कुछ भी नहीं , बस ऐसे ही पैसे उड़ाने की आदत है !

3- मस्जिद में ऐलान हुआ …
एक बच्चा मिला है ! जिन का है आकर ले जाएँ !
एक पठान जल्दी से आया और
बोला: हमे भी दिखाओ !
जिन का बच्चा कैसा होता है !

4- तुमने होम वर्क क्यों नहीं किया?
अध्यापक (पठान से ): तुम ने होम वर्क क्यों नहीं किया ?
पठान: सर हम हॉस्टल में रहता है।

5- बीवी: आप बहुत मोटे होते जा रहे हैं
पठान: तुम भी तो मोटी होती जा रही हो
बीवी: मैं तो माँ बनने वाली हूँ
पठान: तो हम भी तो बाप बनने वाला हूँ !

6- सोच रहा हूं कि दिल पर भी गोरिल्ला ग्लास लगवा दूं.
टूटेगा तो ग्लास टूटेगा दिल तो नहीं.

7- एक पागल- (अपने हाथ में सिगरेट छुपाते हुए)
बताओ मेरे हाथ में क्या है??
दूसरा पागल– रेल गाड़ी
पहला– तुम्हें कैसे पता चला ??
दूसरा– मैंने धुंआ निकालता देख लिया था।

New Funny Hindi Jokes,New Jokes In Hindi, Funny Jokes, Very Funny Jokes Page: 129

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *