आज के इस भागदौड़ भरी जिंदगी में हर आदमी अपने काम के चक्कर में इतना व्यस्त हो चूका है.
की उसे काम के अलावा कुछ और सूझता ही नहीं और इस वजह से लोग हँसना मुस्कुराना तो जैसे भूल ही गये है पर हम सबको ये भूलना नहीं चाहिए की सुखी जीवन के लिए हमे हमेशा ही खुश रहना चाहिए और जीवन के हर परिस्थिति का हंसकर सामना करना चाहिए |वही आजकल जमाना भी सोशल मीडिया का है और इस वजह से मनोरंजन हमारे फिंगर प्रिंट पर होता है और आज हम आपके कुछ चुनिंदा जोक्स लेकर आये है जिन्हें पढने के बाद आप भी हो जायेंगे हँसते हँसते लोटपोट
1.पप्पू बिजली की दुकान पर गया और दुकानदार से बोला:
एक काला बल्ब देना…
दुकानदार: तुम काले बल्ब का क्या करोगे…?
पप्पू: यार, दोपहर को अंधेरा करके सोने का मजा ही कुछ और है…!!!
2.पप्पू आई टी कंपनी में इंटरव्यू देने गया
इंटरव्यू लेने वाला – जावा के चार वर्जन बताइए?
पप्पू – मर जावा, मिट जावा, लुट जावा, और सद्दके जावा।
इंटरव्यू लेने वाला – शाबाश, अब सीधा घर जावा।
3.नौकरानी (बहू से)- मेमसाब, जल्दी आइए. पड़ोस की तीन
औरतें बाहर आपकी सास की पिटाई कर रही हैं
बहू बालकनी में आकर देखने लगी..
नौकरानी- आप उनकी मदद करने नहीं जाएंगी?
मालकिन- नहीं रहने दो! तीन ही काफी हैं!!!
4.एक शराबी शराब पीके एक अर्थी से टकरा गया…
लाश गिर गई, लोग शराबी को पीटने लगे…
शराबी – अबे जो गिरा वो तो कुछ बोल नहीं रहा,
तुम काहे नेता बन रहे हो…!!!
5.एक बुजुर्ग के सिर पर 8 बाल थे…
वो नाई की दुकान गया तो
नाई ने गुस्से से पूछा – गिनूं की काटूं?
बुजुर्ग ने हंस कर कहा – रंग दो…!!!
6.सच्चा ज्ञान…
मुंह से निकली बात…
कमान से निकला तीर…
और…
मोहब्बत में कराए गए रिचार्ज के पैसे कभी वापस नहीं आते…!!!
7.कल मैं होटल में नाश्ता करने गया तो देखा कि सभी सीट पर कपल/युगल बैठे थे!
बैठने के लिए जगह ही नही थीं! मैंने जेब से फोन निकाला और जोर से बोला,
“तेरी गर्लफ्रेंड यहाँ दूसरे के साथ बैठी है, तू जल्दी आ दोस्त!”
7 लड़कियां गायब हो गयी
8.लॉकडाउन में वर्क फ्रॉम बॉस: मैंने तुम्हें फोन किया था
तो तुम्हारी पत्नी ने बताया कि तुम खाना बना रहे हो।
तुमने कॉल बैक क्यों नहीं किया?
पप्पू: सर, मैंने किया था।
आपकी पत्नी ने बताया कि आप बर्तन धो रहे हैं।
9.पति पत्नी के बीच लड़ाई हुई.
पत्नी बाजार जाकर जहर लाई और खा लिया.
लेकिन वो मरी नही बीमार हो गई.
पति गुस्से से बोला…
पति- सौ बार कहा है चीजें देख कर खरीदा करो,
पैसे भी गये, काम भी नही हुआ!
10.शादी के बाद ससुर अपने दामाद से..
ससुर- आप दारू पीते हो, शादी से पहले बताया नहीं था आपने?
दामाद- आपकी बेटी भी खून पीती है, यह किसने बताया था मुझे?
पत्नी- अजी तुम गोवा जा रहे हो तो मुझे अपने साथ क्यों नहीं ले जाते?
पति- अरे पगली, कोई होटल जाता है तो टिफिन
साथ ले जाता है क्या?!!
11.पति- आजकल तुम न सिगरेट पीने से रोकती हो, न शराब पीने से,
सब शिकायतें खत्म सी हो गई क्या?
पत्नी- जब फायदा दिख रहा हो तो शिकायतें बंद हो जाती हैं
पति- फायदा, क्या फायदा?
पत्नी- वो एलआईसी वाला आया था. बता रहा था कि मुझे
क्या-क्या फायदा होगा.