शब-ए-बारात मु,स्लिम समुदाय के प्रमुख त्योहारों में से एक है. इ,स्लामिक कैलेंडर के अनुसार शब-ए-बारात शाबान महीने की 15वीं तारीख की रात को मनाई जाती है. वर्ष 2022 में शब ए बरात 18 मार्च 2022 को सूर्यास्त से शुरू होकर 19 मार्च सुबह तक मनाई गयी.

हर किसी ने इस त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाया. शब-ए-बारात में लोग रात को जगाकर ईश्वर (अ,ल्लाह) की इबादत करते हैं. हर व्यक्ति अपने पापों की माफ़ी मांगता है. शब ए बारात इबादत, फजीलत, रहमत और मगफिरत की रात मानी जाती है.

आपको बता दें शब-ए-बारात का अर्थ कुछ इस प्रकार है. शब यानी रात और बारात का मतलब होता है बरी होना. इस रात लोग पुर्णतः समर्पित मन से इश्वर के प्रति आस्था प्रकट करते हैं.

क्रिकेटर्स ने भी इस त्यौहार की अपने अदाज में मुबारकबाद दी. शमी ने अपने फैन्स को शब ए बारात की मुबारकबाद देते हुए कहा (This Shab E Barat Will fill your life with blossoms and prosper your life. Happy Shab e Barat to you.)

पाकिस्तान टीम के कप्तान ने अपने फैन्स को शब ए बारात की मुबारकबाद देते हुए लिखा (On this pious occasion of #ShabeBarat, may Almighty bless you all with peace and prosperity. Do remember us in your precious prayers. Stay blessed!)

पाक टीम के पतेज गेंदबाज वहाब रियाज ने भी अपने फैन्स को शब ए बारात की शुभकामनाएं दी. (#ShabeBarat is a night of blessings and the acceptance of duas. May the Almighty bless us all with prosperity and countless blessings ameen. Remember me & my family in your prayers)

पाक क्रिकेटर फवाद आलम ने भी शब ए बारात की मुबारकबाद अपने फैन्स को दी. (On this blissful night of #ShabeBarat I would like to request you all to pray for the peace and prosperity of the entire world, stay blessed everyone)