संजय दत्त (Sanjay Dutt) की एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. तस्वीर में संजय दत्त पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ (Pakistan President Pervez Musharraf) से मिलते नजर आ रहे हैं. ये तस्वीर इंटरनेट पर यूजर्स के निशाने पर है. ज्ञात हो, भारत और पाकिस्तान (India-Pakistan Relation) के रिश्तों में मधुरता कम खटास ज्यादा रही है. उरी (Uri Attack) ह’मले’ के बाद से दोनों देशों के बीच काफी बदलाव आए थे. पाकिस्तान के कलाकारों का भारत में काम करना लोगों को पचा नहीं था, वहीं वहां के कुछ कलाकारों ने भी भारत के खिलाफ बोला था. ये बात कईं इंडियन यूजर्स को नागवारा गुजरी थी. ऐसे में इस बीच अब संजय दत्त की ये तस्वीर सामने आई है, जिसके बाद लोगों के हेट कमेंट्स आने शुरू हो गए हैं.

यहां देखें संजय दत्त और पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति की साथ में तस्वीर

 

क्या है वायरल तस्वीर में?

तस्वीर में दिखाई दे रहा है कि परवेज मुशर्रफ व्हीलचेयर पर बैठे हैं, वहीं संजय दत्त खड़े हैं और दूसरी तरफ किसी और से बात करते नजर आ रहे हैं. हाफ पैंट और ब्लैक टीशर्ट पहने संजय दत्त किसी से मजाकिया बात करते और जवाब देते प्रतीत हो रहे हैं। ये तस्वीर देख कर सोशल मीडिया पर कई इंडियन्स का खू”न खौल रहा है. ऐसे में संजज दत्त को ट्रोल किया जाने लगा.

 

वायरल फोटो पर ट्रोल हुए संजय दत्त, यूजर्स सुना रहे खरी खोटी

तस्वीर पर संजय दत्त को खरी-खोटी सुनाया जा रहा है. इस दौरान एक यूजर ने लिखा- दुबई पहुंचे संजय दत्त की एक झलक मुशर्रफ के साथ. एक यूजर ने कहा- बॉलीवुड इंडस्ट्री के नामी एक्टर का का’रगि’ल के मास्टर माइं’ड से क्या लेना-देना? एक ने लिखा- ऐसी क्या बातें हो रही हैं भाई? तो कोई बोला- ‘संजय दत्त को सिर्फ ड्र’ग्स, श’रा’ब, बं’दू’कें और दा’ऊ’द जैसे ही पसंद हैं. क्या करें.’

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *