पाकिस्तान सुपर लीग 27जनवरी से शुरू हो गया है. इस दौरान पाकिस्तान सुपर लीग में कई कड़े मुकाबले देखे गये. पाकिस्तान सुपर लीग में मुल्तान की टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है. मुल्तान सुल्तान पाकिस्तान सुपर लीग 2022 की पॉइंट टेबल में पहले पायदान पर काबिज है.

टीम के खिलाड़ियों ने अदा की नमाज

पाकिस्तान सुपर लीग में मैच से अलग कई अहम चीजें देखने को मिली. पाकिस्तान सुपर लीग 2022 के दौरान एक इंग्लिश क्रिकेटर ने पाक खिलाड़ियों के साथ नमाज अदा की, वहीं पाकिस्तान सुपर लीग की टीमों के खिलाड़ी मैदान में ही नमाज अदा करते हुए नजर आये.

https://twitter.com/ShaziyaaMehmood/status/1489608452192321537

वहीं पाकिस्तान के नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर ने पीएसएल (PSL) में होने वाले मैचों में लिए दर्शकों की संख्या 50 फीसदी करने का निर्णय लिया है, 12 साल से कम उम्र के बच्चों को स्टेडियम में आने की अनुमति दे दी गई है. लाहौर लेग के मैचों के लिए यह निर्णय लिया गया है.

27 फरवरी को खेला जाएगा फाइनल

पीएसएल 2022 के बाकी बचे 19 मैच लाहौर में खेले जाएंगे. पीएसएल 2022 का फाइनल मैत 27 फरवरी को लाहौर में ही खेला जाएगा. आपको बता दें कराची टीम ने लीग के मौजूदा सीजन में अभी तक जीत का खाता भी नहीं खोला है और एक और हार से उसके लिए लीग में दरवाजे बंद हो जाएंगे.

इस टी20 लीग में 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं. जिनमें कराची किंग्स (Karachi Kings), क्वेटा ग्लैडिएटर्स (Quetta Gladiators), लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars), पेशावर जाल्मी (Peshawar Zalmi), इस्लामाबाद यूनाइटेड (Islamabad United) और मुल्तान सुल्तान (Multan Sultans) का नाम शामिल है.