भारत बनाम वेस्टइंडीज मैच में भारतीय गेंदबाज चमके

पहले वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने कहर बरपाते हुए कैरेबियन बल्लेबाजों को खूब परेशान किया है. चहल ने अपने पहले ही ओवर में लगातार 2 गेंद पर 2 विकेट लेकर धमाल मचा दिया. वेस्टइंडीज पारी के 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर पूरन को LBW फिर चौथी गेंद पर पोलार्ड को आउट कर लगातार 2 गेंद पर 2 विकेट लिए.

चहल का विकेटों का शतक

इसके साथ ही वनडे में अपने 100 विकेट भी पूरे कर लिए. बता दें कि सबसे तेज 100 वनडे विकेट लेने वाले चहल भारत के पांचवें गेंदबाज बन गए हैं. वहीं. चहल सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय स्पिनर हैं. चहल ने 60 वनडे मैच में यह कारनामा कर दिखाया है.

शमी के नाम है रिकॉर्ड

https://twitter.com/Manirat_18/status/1490258232111419393

वैसे, भारत की ओर से सबसे तेज 100 वनडे विकेट लेने का रिकॉर्ड शमी के नाम हैं. मोहम्मद शमी ने 56 वनडे मैच में 100 विकेट लिए थे. जसप्रीत बुमराह को 100 विकेट लेने के लिए 57 वनडे मैच खेलने पड़े थे. इसके अलावा कुलदीप यादव ने 58 मैच में 100 विकेट पूरे किए थे. इरफान पठान ने 59 मैच में 100 विकेट पूरे किए थे. बता दें कि चहल वनडे में 100 विकेट पूरे करने वाले 23वें भारतीय गेंदबाज हैं.

विश्व में सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड

वनडे में सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड राशिद खान के नाम हैं. अफगानिस्तान के इस स्पिनर ने 44 मैच में ही 100 विकेट चटका लिए थे. दूसरे नंबर पर मिचेल स्टार्क हैं जिन्होंने 52 मैच में 100 विकेट पूरे किए थे.