Australia tour of India, 2023: विशाखापट्टनम के अंतरराष्ट्रीय मैदान (Dr. Y.S. Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium, Visakhapatnam) पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का पहला टी 20 मैच खेला गया। मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) के नए कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने टॉस जीतकर पहले ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।

रिंकू (Rinku Singh) ने छक्का जड़ दिलाई जीत

ऑस्ट्रेलिया ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए भारत के सामने निर्धारित 20 ओवर में 209 रनों का मुश्किल लक्ष्य रखा| जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने आखिरी ओवर में जीत दर्ज कर ली। फिनिशर रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने मैच की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर मुकाबले को खत्म किया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे बड़े लक्ष्य को हासिल कर एक नया विश्व रिकॉर्ड कायम कर दिया।

India vs Australia, 1st T20I

मैच में भारत के द्वारा पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण मिलने पर ऑस्ट्रेलिया के लिए सलामी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और मैथ्यू शोर्ट ने अपनी टीम को तेज शुरुआत दी| दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 31 रन जोड़े। सलामी बल्लेबाज मैथ्यू शोर्ट को रवि बिश्नोई ने 13 रनों पर क्लीन बोल्ड किया। नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आये जोश इंग्लिश आते ही ताबड़तोड़ शॉट्स खेले और स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 130 रनों की धमाकेदार साझेदारी की।

जोश इंग्लिश ने ठोका तूफानी शतक

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टीव स्मिथ दूसरे छोर पर शॉट्स खेलने में नाकाम रहे और संघर्ष करते हुए 41 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेलकर आउट हो गये। इसके बाद जोश इंग्लिश ने पहली बार टी20 अंतरराष्ट्रीय में शतक लगाने का कारनामा किया। जोश इंग्लिश ने 50 गेंदों पर 110 रन बनाये, जिसमें 11 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे। भारत की तरफ से रवि बिश्नोई और प्रसिद्ध कृष्णा को 1-1 विकेट हासिल हुआ।

गायकवाड़ व जायसवाल हुए फ्लॉप

209 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद ही खराब रही। सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ बिना गेंद खेले शून्य पर पवेलियन लौट गए। दूसरी तरफ यशस्वी जायसवाल ने तेज शुरुआत और 21 रनों पर मैथ्यू शॉर्ट की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। 22 रनों पर 2 विकेट गिरने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव  (Suryakumar Yadav)ने इशान किशन के साथ मिलकर मोर्चा संभाला और तीसरे विकेट के लिए 112 रनों की तूफानी साझेदारी की। विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन ने 39 गेंदों पर 2 चौके और 5 छक्के जड़ते हुए 58 रनों की धमाकेदार पारी खेली। मध्यक्रम में तिलक वर्मा 12 रन बनाकर टीम इंडिया को मझधार में छोड़ गये।

सूर्या और रिंकू की विनिंग साझेदारी

लगातार 2 विकेट गिरने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और फिनिशर रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने 40 रनों की अहम साझेदारी की। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने 42 गेंदों पर 9 चौके और 4 छक्के जड़ते हुए 80 रनों की जबरदस्त कप्तानी पारी खेली। वहीं रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने 14 गेंदों पर 2 छक्के जड़ते हुए 22 नाबाद रन बनाये|

India vs Australia 1st T20 Award Winners

Player Of The Match: Suryakumar Yadav (IND)

Impact performer: Ishan Kishan (IND)

PLAYER OF THE MATCH
Suryakumar Yadav

Highest targets successfully chased by India in T20Is
209 vs AUS, Visakhapatnam, 2023
208 vs WI, Hyderabad, 2019
207 vs SL, Mohali, 2009
204 vs NZ, Auckland, 2020
202 vs AUS, Rajkot, 2013