न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के मध्य खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन ही नतीजा सामने आ गया| न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) ने क्राइस्टचर्च में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) की टीम को एक पारी और 117 रनों के विशाल अंतर से हराया|

इस जीत के साथ ही दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से ड्रॉ पर समाप्त हुई| दूसरे टेस्ट मैच में कीवी टीम (New Zealand Cricket Team) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 6 विकेट पर 521 रन बनाए थे| जवाब में बांग्लादेश की टीम (Bangladesh Cricket Team) ने अपनी पहली पारी में 126 और फॉलोआन खेलते हुए दूसरी पारी में 278 रन बनाये।

न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के कप्तान टॉम लैथम को उनके दोहरे शतक के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया और डेवोन कॉनवे को मैन ऑफ द सीरीज के अवार्ड से नवाजा गया। मैच के चौथे दिन बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) की टीम ने 105 के स्कोर पर तीसरा विकेट खोया| बांग्लादेश की टीम (Bangladesh Cricket Team) इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही|

Imageनूरुल हसन और लिटन दास के बीच छठे विकेट के लिए 101 रन की साझेदारी निभाई| लिटन दास ने 114 गेंद पर 102 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली| इसके साथ ही लिटन दास ICC टेस्ट चैम्पियनशिप में रोहित-पुजारा को पीछे छोडकर सर्वाधिक रन बनाने वाले बंगलादेशी बल्लेबाज बन गये हैं| लिटन दस ने ICC टेस्ट चैम्पियनशिप में चौथी बार 50 से अधिक का स्कोर बनाकर बाबर आजम को पीछे छोड़ा|