राहुल त्रिपाठी ने भारतीय टीम की ओर से अभी तक एक भी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला है लेकिन भारतीय घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है।
आज यानी 3 जनवरी से श्रीलंका का भारतीय दौरा शुरू हो चुका है।इस दौरे में पहले तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी और उसके बाद तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज की शुरुआत होगी। तमाम लोग इस शानदार दौरे का भरपूर लुफ्त उठाना चाहेंगे।
बता दें, पहला टी-20 मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। श्रीलंका ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इस मैच में शिवम मावी और शुभमन गिल भारतीय टीम की ओर से अपना टी-20 डेब्यू कर रहे हैं। तमाम लोग इस चीज को देखकर काफी उत्साहित हैं कि टीम के दो बेहतरीन खिलाड़ी टी-20 में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं।
हालांकि भारतीय टीम के बेहतरीन बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी को एक बार फिर से अपना टी-20 डेब्यू करने का मौका नहीं मिला। बता दें, पिछले साल हुए विजय हजारे ट्रॉफी 2022 में राहुल त्रिपाठी ने कमाल की बल्लेबाजी की थी। उन्होंने आठ मुकाबलों में 87.33 के औसत से 524 रन बनाए थे। उनका यह प्रदर्शन तमाम लोगों को काफी अच्छा लगा था। इसी प्रदर्शन को देखते हुए भारतीय मैनेजमेंट ने उन्हें टीम में शामिल किया लेकिन फिलहाल उन्हें अपने टी-20 डेब्यू के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा।
बता दें, राहुल त्रिपाठी ने भारतीय टीम की ओर से अभी तक एक भी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला है लेकिन भारतीय घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। इंडियन प्रीमियर लीग की बात की जाए तो राहुल त्रिपाठी ने अभी तक 76 मुकाबलों में 27.66 के औसत और 140.8 के स्ट्राइक रेट से 1798 रन बनाए हैं। उनके नाम 10 अर्धशतक भी शुमार हैं।
बता दें, पहले टी-20 मैच के लिए भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी उपलब्ध नहीं है और इसी वजह से शिवम मावी को मौका मिला है।