पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) अपने करियर में एक के बाद एक कीर्तिमान गढ़ते जा रहे हैं. शुक्रवार को उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया. वह टी-20 क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज 9000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

Babar Azam ने तोड़ा क्रिस गेल का रिकॉर्ड

पेशावर जाल्मी के कप्तान ने एचबीएल पीएसएल 8 के एलिमिनेटर 1 में इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ अपनी पारी के दौरान अपने 35वें रन के साथ मील का पत्थर पार किया. बाबर आजम ने अपनी 245वीं टी20 पारी में 9000 रन पूरे किए, जबकि युनिवेर्सल बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल ने 249 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की. इस लिस्ट में विराट कोहली तीसरे और डेविड वॉर्नर चौथे नंबर पर हैं, इन दोनों ने क्रमश: 271 और 273 पारियों में 9000 रन पूरे किए हैं.

गौरतलब हो कि बाबर आजम ने 8,000 से 9,000 रनों का सफर महज 27 पारियों में पूरा किया था. बाबर आजम के नाम टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 7000 रन बनाने का भी तमगा है. सबसे तेज 8000 रन और सबसे तेज 6000 रन बनाने की लिस्ट में बाबर दूसरे नंबर पर थे. बाबर ने 36 मैच में 1,000 रन, 70 में 2,000 रन, 92 में 3,000 रन, 115 में 4,000 रन और 145 पारियों में 5,000 रन बनाए. पाकिस्तानी बल्लेबाज ने 165 में 6000 रन, 187 में 7000 रन और 218 पारियों में 8000 रन पूरे किए.

बाबर और गेल के बाद विराट कोहली 271, डेविड वार्नर 273 और एरोन फिंच 281 पारियों में 9 हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज हैं. बाबर ने 2019 के बाद से दुनिया के किसी भी बल्लेबाज द्वारा सबसे अधिक टी20 शतक भी बनाए हैं. उनके नाम 8 शतक हैं.