शामली के कैराना में एक कॉस्मेटिक स्टोर चलाने वाले दो फीट के अजीम मंजूरी के नि’का’ह करने की लम्बे समय से चल रही बे’ता’बी अब जल्दी ही पूरी होगी। घर में छह भाई-बहन में सबसे छोटे अजीम मंसूरी की कम ऊंचाई उनके नि’का’ह में बाधक बन रही थी। नि’का’ह करने को बे’ता’ब अजीम मंसूरी तो नि’का’ह की समस्या लेकर था’ने में पहुंचे थे, इसी बीच उनकी मु’रा’द पूरी हो गई। दिल्ली से व्हाट्सऐप पर उनको नि’का’ह का प्रस्ताव मिला, जिसे अजीम ने तुरंत ही स्वीकार कर लिया। उनकी होने वाली बेगम की हा’इ’ट भी उनकी हाइट से कुछ ही कम है।

3 फीट का युवक पहुंचा थाने कहा- 'साहब मेरी शादी करा दो, गोवा में मनाना है हनीमून' A 3 feet youth named azim mansori reached kairana police station with a request toशामली में कैराना के दो फुट के 26 वर्षीय अजीम मंसुरी को आखिरकार नि’का’ह का प्रस्ताव मिल गया है। अब कुछ हफ्तों में उनकी नि’का’ह होने वाला है। वह नि’का’ह की तैयारी में काफी तेजी से लगे हैं। बीते पिछले महीने अजीम ने उस वक्त सूॢखयां बटोरी थी, जब उन्होंने पुलिस से संपर्क कर अपने लिए दुल्हन ढूंढ़कर देने का अ’नु’रो’ध किया था। पु’लि’स को इस बात से बेहद हैरानी हुई थी, लेकिन उन्होंने अजीम मंसूरी की मदद करने का वादा किया था।

शामली में कॉ’स्मे’टिक स्टोर चलाने वाले अजीम ने कक्षा पांचवीं तक की पढ़ाई की है। उनका कद छोटा होने की वजह से उन्हेंं अपने लिए जीवनसाथी मिलने में दिक्कत आ रही है। उनकी यह कहानी जैसे ही वायरल हुई उनके पास शादी के लिए प्रस्ताव आने लगे। इनमें से एक रिश्ता गाजियाबाद से आया, जिस पर मंसुरी ने दिलचस्पी ली। लड़की ने अजीम को व्हाट्सऐप पर मैसेज भेज कहा-आप अकेले हैं, मैं भी अकेली हूं। मैं दिल्ली में रहती हूं और आपसे नि’का’ह करना चाहती हूं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *